Periods : ऐसी बातें जो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान करती हैं हर्ट

ब्लॉग। हैल्थ : =पीरियड्स के दौरान महिलाएं हॉर्मलन चेंजेज एक्सपीरियंस करती है जिनके कारण उन्हें मूड स्विंग भी होता है और साथ ही साथ उनका इमोशंस हाइटनेड हो जाता है ऐसे में मिनटों में महिलाओं का मूड चेंज होता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
period

Period (Image Credit : Pexels)

Periods : पीरियड्स के दौरान महिलाएं हॉर्मलन चेंजेज एक्सपीरियंस करती है जिनके कारण उन्हें मूड स्विंग भी होता है और साथ ही साथ उनका इमोशंस हाइटनेड हो जाता है ऐसे में मिनटों में महिलाओं का मूड चेंज होता है और वो एक पल में दुखी दूसरे पल में गुस्सा और फिर एकदम से तीसरे पल में खुश हो जाति है यह हार्मोनल चेंजेज के कारण होता है । पीरियड्स के दौरान लोग कुछ ऐसे स्टेटमेंट्स कहते है जिन्हें सुनकर महिलाएं हर्ट हो जाती है और उनको दुख पहुंचता है। आइए जानते है वो स्टेटमेंट्स जो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान हर्ट कर सकती है 

ऐसी स्टेटमेंट्स जो पीरियड्स के दौरान करती है हर्ट

1.  मुझे पीरियड्स क्रैंप्स कभी नही होता 

Advertisment

जब किसी भी महिला को उसके पीरियड्स के दौरान आप यह कहते है की आपको कभी पीरियड्स क्रैंप्स महसूस नहीं होता है तो इस बात को सुनकर पीरियड्स में जो महिला है उनकी फीलिंग्स को चोट पहुंच सकती है और वो हर्ट हो सकती है क्योंकि इस दौरान वो पीरियड्स क्रैंप्स महसूस कर रही होती है और ऐसे में कोई उन्हें आकर यह कहे कि उससे कभी पीरियड्स क्रैंप्स नही होते तो उन्हे बुरा लग जाता है की सिर्फ उन्हें यह दर्द क्यों महसूस करना पड़ रहा है और वो कितनी अनलकी है । 

2. तुम्हारे कपड़ों पे खून लग गया है 

पीरियड्स के दौरान अगर आप किसी महिला हो यह कहते है की उनके कपड़ों पे खून का दाग लग गया है तो वो मूड स्विंग के कारण चीड़ भी सकती है और उनको बुरा तो लग ही जाता इन बातों से ।

3. तुम्हारे भाई को पीरियड्स के बारे में पता नही लगाना चाहिए 

जब को भी लड़की पीरियड्स से गुजर रही होती है तो अक्सर उनकी मां यह सलाह देती है की इस बारे में किसी लड़के से बात मत करना और यह किसी को पता नही चलना चाहिए यह स्टेटमेंट सुनकर भी लड़कियां हर्ट होती हैं।

4. हॉट वाटर बैग में छेद होगया था तो उसे फेंक दिया 

Advertisment

पीरियड्स के दौरान जब लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स क्रैंप्स महसूस होता है और पीरियड्स क्रैंप्स से राहत पाने के लिए वो हॉट वाटर बैग यूज करती है अगर उसी टाइम हॉट वाटर बैग घर पे अवेलेवल न हो तो यह सुनके भी महिलाएं हर्ट होती है।

5.  फ्रिज में रखी सारी आइसक्रीम खतम 

पीरियड्स के दौरान लड़कियां और महिलाओं को फूड क्रेविंग होती है और इसी वक्त अगर आप उन्हे यह कहे कि जो वो खाना चाहती है वो खतम हो चुकी है तो यह स्टेटमेंट सुनकर उन्हें हर्ट होता है।

Periods