Advertisment

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण जिन्हें लोग इग्नोर कर देते हैं

ब्रेस्ट कैंसर दिन प्रतिदिन महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। आज कल के समय में जहाँ बढती उम्र की महिलाओं में यह एक आम बीमारी की तरह फ़ैल रहा है वहीं यह आज कल के समय में कम उम्र की लड़कियों में भी हो रहा है।

author-image
Priya Singh
New Update
Breast Cancer.(Freepik)

Symptoms Of Breast Cancer That People Ignore (Image Credit - Freepik)

Symptoms Of Breast Cancer That People Ignore: ब्रेस्ट कैंसर दिन प्रतिदिन महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। आज कल के समय में जहाँ बढती उम्र की महिलाओं में यह एक आम बीमारी की तरह फ़ैल रहा है वहीं यह आज कल के समय में कम उम्र की लड़कियों में भी हो रहा है। इसके लक्षणों को इग्नोर करने के कारण ही यह तेजी से फैलता है। ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण कभी-कभी एकदम आम हो सकते हैं जिसके कारण लोग इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और यही चीज उनके जीवन के लिए खतरा साबित हो जाती है। स्तन कैंसर के कुछ लक्षणों को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। इन लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-

Advertisment

Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट कैंसर के वो लक्षण जिन्हें लोग इग्नोर कर देते हैं

1. स्तन या अंडरआर्म में गांठ 

स्तन कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक स्तन या अंडरआर्म एरिया में एक गांठ है। यह कठोर, असमान और आसपास के ऊतकों से अलग महसूस हो सकता है।

Advertisment

2. स्तन के आकार में परिवर्तन

स्तन के आकार या प्रकार में कोई भी अस्पष्ट परिवर्तन, खासकर अगर यह केवल एक तरफ हो, चिंता का कारण हो सकता है।

3. स्किन में परिवर्तन 

Advertisment

स्तन पर त्वचा की लालिमा, सिकुड़न, गड्ढे या मोटाई पर ध्यान दें। कभी-कभी त्वचा की बनावट संतरे के छिलके जैसी हो सकती है।

4. निपल में बदलाव 

निपल में कोई भी बदलाव, जैसे कि इसका अंदर की ओर मुड़ना या स्तन के दूध के अलावा अन्य स्राव होना, स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है।

Advertisment

5. निपल या स्तन में दर्द 

हालाँकि सभी स्तन कैंसर में दर्द नहीं होता, कुछ में होता है। स्तन या निपल में लगातार दर्द जो मासिक धर्म चक्र से संबंधित नहीं लगता है, उसका मूल्यांकन एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा किया जाना चाहिए।

6. स्तन की त्वचा के रंग में परिवर्तन

Advertisment

स्तन कैंसर के आम लक्षणों में स्तन की त्वचा के रंग में किसी भी असामान्य परिवर्तन, जैसे लाल या बैंगनी होने की जाँच की जानी चाहिए।

7. स्तन पर दाने 

निपल पर या उसके आसपास या स्तन की त्वचा पर दाने, जो क्रीम या मलहम से ठीक नहीं होते, सूजन वाले स्तन कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Breast Cancer ब्रेस्ट कैंसर स्तन कैंसर Breast Cancer Awareness Month
Advertisment