Health Tips: महिलाओं में डायबिटीज होने के 5 लक्षण

आज के दौर में डायबिटीज आम हो चुका है। बिगड़ी लाइफस्टाइल, अस्वस्थ खान पान, मोटापा आदि भी इसके कुछ कारण है। मधुमेह यानी डायबिटीज में शरीर में ब्लड शुगर का स्तर नॉर्मल से अधिक हो जाता है। महिलाओ में इस बीमारी के कुछ अलग लक्षण हो सकते है।

author-image
Srishti Jha
New Update
DIABETES

Image credit: freepik

Health Tips: आज के दौर में डायबिटीज आम हो चुका है। बिगड़ी लाइफस्टाइल, अस्वस्थ खान पान, मोटापा आदि भी इसके कुछ कारण है। मधुमेह यानी डायबिटीज में शरीर में ब्लड शुगर का स्तर नॉर्मल से अधिक हो जाता है। दरअसल यह स्थिति तब होती है जब शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या फिर इसका सही उपयोग नहीं कर पाता है। महिलाओं और पुरुषों में इस बीमारी के कुछ समान्य तथा कुछ अलग लक्षण हो सकते है।

महिलाओं में डायबिटीज के कुछ ऐसे लक्षण जो पुरुषों से अलग होते है

1.यूटीआई इन्फेक्शन (Urinary tract infection)

Advertisment

जिन-जिन महिलाओं में डायबिटीज होता है, उनमें यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल जब शुगर लेवल हाई होता है तब बॉडी में बनने वाले नेचुरल एंटीबायोटिक्स और एंटी माइक्रोबायल पेप्टाइड की मात्रा को वह कम कर देता है। साथ ही शुगर लेवल हाई होने के कारण इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है, जिससे महिलाएं यूटीआई के लक्षण महसूस कर सकती हैं।

2. आखों की रोशनी कम होना

वैसे तो आंखों की रोशनी का कम होना आजकल एक सामान्य बात है। लेकिन ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने का एक प्रमुख लक्षण है कई महिलाओं में आंखों की रोशनी का अचानक काम हो जाना। कभी-कभी या कुछ दिनों के लिए उनके आंखों की रोशनी धुंधली हो जाती है क्योंकि शुगर लेवल हाई होने पर आंखों का फ्ल्यूड लेवल बदल जाता है जिससे फोकस कर पाना मुश्किल हो जाता है। 

3.कैंडिडा इन्फेक्शन (Candida Yeast Infection)

कैंडिडा फंगस इन्फेक्शन महिलाओं में डायबिटीज के सबसे आम लक्षण है जो पुरुषों से अलग हैं। यह एक फंगल इन्फेक्शन है, जो हाई ब्लड शुगर का लेवल होने पर बढ़ता है। इसकी वजह से महिलाओं के योनि के आस पास इन्फेक्शन होता है जिससे खुजली जैसी समस्याएं पैदा होती है। साथ ही अपने पार्टनर के साथ संबध बनाने में भी काफी दर्द होता है। 

4. स्किन कलर में बदलाव (Change in skin colour)

Advertisment

अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब किसी महिला में डायबिटीज होता है तो उनकी त्वचा में कई तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। जैसे- अंडरआर्म और गले पर काले पैच,शरीर पर गहरे काले धब्बे, स्किन का खुजलाना आदि। साथ ही कई बार महिलाओं की त्वचा बेजान और रखी भी होने लगती है। स्किन पर लाल- पीले या ब्राउन स्पॉट का होना प्री-डायबिटीज के लक्षण माने जाते हैं। 

5. मुड स्विंग अधिक होना

महिलाओं के मूड स्विंग को अक्सर नॉर्मल मानकर छोड़ दिया जाता है। लेकिन अधिक बार मूड स्विंग होना भी डायबिटीज का एक लक्षण है। जब शुगर लेवल बढ़ता है, तो डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में पसीना आना,थकान, भूख न लगना जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन वहीं जब शुगर लेवल कम होता है, तो गुस्सा, चिड़चिड़ापन आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसीलिए मूड स्विंग को नॉर्मल मानकर नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

डायबिटीज Health Tips ब्लड शुगर मधुमेह