Advertisment

शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो सकता है Liver Infection

हैल्थ: जिसे हेपेटाइटिस भी कहा जाता है,हेल्दी लिवर स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है। आजकल का गलत खान-पान लिवर में इन्फेक्शन का समस्या पैदा कर सकता है

author-image
Saniya Naaz
New Update
Symptoms of liver disease

(Image credit: Pinterest)

Liver Infection: लिवर इन्फेक्शन, जिसे हेपेटाइटिस भी कहा जाता है,हेल्दी लिवर स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है। आजकल का गलत खान-पान लिवर में इन्फेक्शन का समस्या पैदा कर सकता है और बता दें कि शरीर में पहले ही इसे लेकर कुछ लक्षण दिखने लगते हैं आज हम उन्हीं लक्षणों के बारे में बात करेंगे जिन्हें समझना जरूरी है हमारे सेहत के लिए।

Advertisment

लिवर इन्फेक्शन के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं 

1. पीलिया

 लिवर इन्फेक्शन का एक प्रमुख लक्षण पीलिया है, जिसमें त्वचा और आंखों की सफेद सर्फेस पीली हो जाती है। यह स्थिति तब होती है जब लिवर बिलीरुबिन नामक यौगिक को ठीक से संसाधित नहीं कर पाता। बिलीरुबिन का अत्यधिक संचय शरीर में पीलापन पैदा करता है।

Advertisment

2. थकावट

लिवर इन्फेक्शन के कारण शरीर में ऊर्जा की कमी हो सकती है, जिससे व्यक्ति अत्यधिक थकावट और कमजोरी महसूस करता है। यह लक्षण अन्य बीमारियों के साथ भी हो सकता है, लेकिन यदि थकावट बहुत हो रही है और लगातार हो तो यह लिवर समस्या का संकेत हो सकता है।

4. भूख की कमी

Advertisment

लिवर के ठीक से काम न करने के कारण खाना खाने का मन नहीं करता है। मरीज खाने के तरफ देखना भी पसंद नहीं करता और यह लक्षण सामान्य पाचन समस्याओं के साथ भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन लिवर इन्फेक्शन के साथ इसका संबंध भी हो सकता है।

5. उल्टी और मतली

लिवर इन्फेक्शन से पेट में असहजता, उल्टी और मतली आती है। यह लक्षण पेट की समस्याओं से भी संबंधित हो होता है, लेकिन यदि यह लगातार हो और अन्य लक्षणों के साथ हो, तो यह लिवर के स्वास्थ्य में गड़बड़ी का ये संकेत है।

Advertisment

6. पेट में दर्द

 लिवर इन्फेक्शन के दौरान पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द और असहजता महसूस हो होता है। यह दर्द हल्का या तेज़ भी हो सकता है और कभी-कभी पूरे पेट में फैल जाता है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

हैल्थ Liver Liver Damage Signs जेमी लीवर
Advertisment