Advertisment

Lips Care Tips: इन आदतों से रखिए अपने ओठों का खास ख्याल

आपके शरीर के मुकाबले आपके ओठ का स्किन काफी नाजुक होती है। सही से खयाल ना रखने पर आपके लिप्स ड्राय और फट सकते हैं इसलिए अपने ओठ को समय-समय पर मॉइश्चराइस करना जरूरी है। वैसे भी अब गर्मियों का मौसम शुरु होने वाला है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Dark Lips (freepik)

Lips Care Tips: आपके शरीर के मुकाबले आपके ओठ का स्किन काफी नाजुक होती है। सही से खयाल ना रखने पर आपके लिप्स ड्राय और फट सकते हैं इसलिए अपने ओठ को समय-समय पर मॉइश्चराइस करना जरूरी है। वैसे भी अब गर्मियों का मौसम शुरु होने वाला है। जिससे तामपान में बढ़ोतरी होने के कारण आपके ओठ भी डीहाइड्रेटेड हो सकते हैं। उसपर अगर आप कोई लिपस्टिक लगाए तो केमिकल्स से उसका रंग काला और आपके ओठ फट सकते हैं। अगर आपने अपने ओठों का ठीक से ख्याल ना रखा तो उसपर लिपस्टिक लगाने के बाद भी वो ड्राय नजर आएंगे। अब अगर आप सोच रहें हैं कि आप अपने ओठों का ख्याल किस तरह से रखें तो आप नीचे दी गई बातों को फॉलो कर सकते हैं।

Advertisment

इन आदतों से रखिए अपने ओठों का खास ख्याल

1. ओठों को एक्सफोलियेट करें

आपके लिप्स में भी डेड स्किन होती है जिससे आपको रेगुलरली एक्सफोलिएट करना चाहिए आप  चाहे तो एक चम्मच शहद में दो चीनी डालकर यह घरेलू उपाय भी तैयार कर सकते हैं।

Advertisment

2. हाइड्रेटेड

कई लोग अक्सर जब उनके लिप्स सूखने लगते हैं तो अपने जीभ से उसे लिक करते है पर आपको बता दें कि आपका सलाइवा जल्दी इवापरेट हो जाता है। उसके कारण आपके ओठ और फटने लगेंगे इसलिए हमेशा अपने साथ में कोई क्रीम रखले और जरूरत पड़ने पर उससे हाइड्रेटेड करते रहिए।

3. मॉइश्चराइजर

Advertisment

अपने ओठो को मॉइश्चराइज करना काफी जरूरी है। वरना वो काफी ड्राय हो सकते है जिससे कारण दिखने में भी आपके व्यक्तत्व पर इसका काफी बुरा प्रभाव डाल सकता है।

4. अपने लिए सही प्रोडक्ट चुनें

अपने ओठों का ख्याल और उसे बेहतरीन तरह से अच्छा लुक देने के लिए आपको अपने लिए सही प्रोडक्ट चुनना जरूरी है। सही प्रोडक्ट ना चुनने पर आपको समस्या होने के कई चांसेज हैं इसलिए सही प्रोडक्ट चयन जरूरी है।

5. मेकअप साफ करके सोएं

अपने लिप्स को लाईट फील कराने के लिए हमेशा आपको अपने ओठों पर से मेकअप निकाल कर सोना चाहिए वरना मेकअप पर मौजूद केमिकल्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार इससे आपके ओठों का रंग काला भी पड़ सकता है।

Lips Care Tips
Advertisment