Tips For Dry Lips : मौसम चाहे जैसा भी हो अधिकतर लोगों की होंठ फटने की शिकायत होती है और अधिकतर लोग इस परेशानी से तो परेशान रहते ही है। ठंड का मौसम हो यह गर्मी का दोनो में ही आपके होंठ फटने की समस्या होती है। होंठ कई अन्य कारणों से भी फट सकते है जैसे की सिगरेट स्मोक करना, अपने होंठ को चाटना यह फिर किसी प्रकार की एलर्जी लेकिन गर्मी में होंठ फटने का प्रमुख कारण होता है पानी कम पीना। आपके फटे होंठ इस बात का संकेत है की आप डिहाइड्रेशन के चपेट में आ सकते है। अपने होठों की केयर करने के लिए लोग लिप बाम और कई प्रकार के क्रीम का प्रयोग करते है। गर्मी में सूखे और फटे होंठ से छुटकारा पाने के लिए अपनाए यह उपाय
ड्राई लिप्स के लिए अपनाएं यह उपाय
1. शहद
शहद में मॉश्चराइजर का गुण होता है जिसके इस्तेमाल से आपके होंठ मॉश्चराइज रहेंगे और आपके होंठ ड्राई होने और फटने से बचेंगे और सिर्फ इतना ही नहीं शहद में होंठ के कालेपन को भी दूर करने का गुण होता है। अगर आपके होंठ गर्मियों में ड्राई होकर फट रहे है तो अपने होठों पे जरूर से जरूर शहद लगाए।
2. घी
घी फटे होठों के बहुत लाभदायक माना जाता है। घी का फटे होठों के उपचार के लिए पुराने समय से ही प्रयोग किया जाता है। होठों पे घी लगाने से आपके होंठ सॉफ्ट हो जाते है और आपके होंठ से जो मॉइश्चर चला जाता है वो घी आपको वापिस प्रदान कर देता है। होठों पे घी लगाने से होंठ गुलाबी भी होते है।
3. नारियल का तेल
नारिया का तेल फटे होठों के लिए अमृत समान है। नारियल के तेल में मौजूद होता है अनेक तरह के पोषक तत्व और एंटीबैक्टीरियल एवं एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण जो की फटे होंठ की समस्या आसानी से दूर कर देती है। अगर आपके होंठ गर्मी के कारण सुख रहे है तो होठों पे नारियल तेल लगाए।
4. खीरा
खीरा आपको हाइड्रेटेड रखता है क्योंकि इस में पानी होता है और क्योंकि यह गर्मियों में हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और गर्मी के कारण होंठ से चीन गई नमी को भी वापिस लौटा देता है।
5. अधिक अधिक पानी पीए
जितना ज्यादा हो सके उतना पानी पिए जिससे की आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा जिससे की आपका होंठ ड्राई नही होगा और न ही आपका होंठ फटेगा।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।