Advertisment

IVF Treatment: महिलाएं कितनी उम्र तक बन सकती हैं आईवीएफ से माँ

आईवीएफ (In vitro fertilization - IVF) इसका दूसरा नाम टेस्ट ट्यूब बेबी भी है, उम्र बहुत जरूरी सवाल बन जाता है अगर चाहे नॉर्मल प्रेगनेंसी की बात ही क्यों न हो मगर आईवीएफ से कितनी उम्र तक आप माँ बन सकती है आइये जानते हैं

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
ivf.png

(Image Source: Freepik)

IVF Treatment: आईवीएफ (In vitro fertilization - IVF) इसका दूसरा नाम टेस्ट ट्यूब बेबी भी है, ये उन कपल के लिए है जिनमें ट्यूब बंद है या जिनका स्पर्म काउंट बहुत कम है। उम्र बहुत जरूरी सवाल बन जाता है अगर चाहे नॉर्मल प्रेगनेंसी की बात ही क्यों न हो मगर आईवीएफ से कितनी उम्र तक आप माँ बन सकती हैं आइये जानते हैं। आइये सी आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि महिलाएं कितनी उम्र तक बन सकती हैं आईवीएफ से माँ-

Advertisment

IVF Treatment: महिलाएं कितनी उम्र तक बन सकती हैं आईवीएफ से माँ

क्या होता है आईवीएफ

इस प्रोसेस में स्पर्म और एग लेबोरेटरी में मिक्स किया जाता है इसको फर्टिलाइजेशन कहते हैं और फिर एंब्रियोस बनते हैं। ये महिला के यूटरस में कुछ दिन बाद वापस डाला जाता है, इसमें सक्सेस रेट काफी ज्यादा होता है एक ही ट्रायल में लगभग 60 से 70% भी हो सकता है। इसमें कई इंजेक्शन दिए जाते हैं और कुछ दिनों बाद बिना किसी कट के एग को महिला के अंदर से निकाला जाता है सेम दिन पर पुरुष का भी स्पर्म निकाल कर लेबोरेटरी में मिक्स करते हैं फिर महिला के यूटरस में प्लांट कर देते हैं कुछ ही हफ्तों में पता लग जाता है कि महिला प्रेगनेंट हुई है या नही।

Advertisment

कितनी उम्र तक है पॉसिबल

आईवीएफ करवाने के लिए एज फैक्टर काफी ज्यादा जरूरी होता है इसका सक्सेस रेट एज पर निर्भर करता है। अगर उम्र 35 से ऊपर है तो डॉक्टर काफी तरह के टेस्ट करवाते हैं जैसे AMH, FSH अन्य उम्र के साथ-साथ ओवेरियन रिजर्व भी कम होता जाता है। आज कल महिलाएं मैरिज लेट करती है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी की सही उम्र निकल जाती है ये एक रीजन है के महिलाएं आईवीएफ कराती हैं, इसका सक्सेस रेट भी उम्र के साथ कम होता चला जाता है ज्यादा उम्र में नही मगर 35 तक सफल होने की संभावना होती है। इसके लिए मेडिकली फिट होना ज्यादा जरूरी है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

IVF treatment
Advertisment