Vaginal Pain: वजाइना में दर्द क्यों होता है? जानें 5 बड़े कारण

बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल होता है कि वजाइना में दर्द क्यों होता है? वजाइना में दर्द का कारण क्या है? लेकिन झिझक के कारण महिलाएं पूछ नहीं पाती, आइए आज के इस हैल्थ ब्लॉग में हम जानते हैं इसके बारे में-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Healthy vagina .png

वजाइना में दर्द क्यों होता है?

वजाइना में दर्द क्यों होता है? योनि में दर्द के कारण 
वजाइनल पेन बहुत से कारणों से हो सकता है। यह महिलाओं का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है जिसका केयर करना बहुत जरुरी होता है। यह खासकर पीरियड्स के दौरान या संभोग के समय इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। कभी कभी हम अपने वेजाइनल पार्ट के पास बहुत ज्यादा खुजली कर देते है जिसके वजह से वहा सूजन उत्पन हो जता है और बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ जाता है। योनि में दर्द के अलग अलग करण है तो आइए जानते है की योनि में दर्द के क्या कारण है और यह किस तरह उत्पन होता है ।

वजाइना में दर्द का कारण क्या है?

Advertisment

1.यीस्ट इंफेक्शन

यीस्ट इंफेक्शन से महिलाओ के योनि में विभिन्न प्रकार की क्रिया उत्पन हो जाति है जैसे की जलन, सूजन, रेडनेस और व्हाइट डिस्चार्ज। यीस्ट इंफेक्शन योनि के अंदर और बाहर के सतह पे नुकसान पहुंचता है। कभी कभी सूजन के बाद बहुत दर्द का सामना करना पड़ता हैं।

2. वजाइना का सूखा होना

हमारी योनि कभी कभी बहुत सुखी पड़ जाती है यह जरुरी नही की सिर्फ मेनोपॉज के दौरान ही हमारी योनि में सूखापन आए। यह कभी भी हो सकता है। मुख्यतः यह हार्मोन्स की कमी के कारण होता है। और सूखेपन या गीलेपन की वजह से भी योनि के अंदर दर्द उत्पन होता है।

3. सेक्स के कारण

Advertisment

सेक्स के कारण भी हमारे योनि में सूजन आ जाता है अक्सर पहली बार सेक्स करने से हमारे योनि के अंदर दर्द होना स्वाभाविक है लेकिन बार बार सेक्स के बाद भी अगर आपको दर्द का अनुभव हो तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए ।

4. सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर बहुत ही ज्यादा खतरनाक बीमारी है अगर आपको योनि के अंदर बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करे क्योंकि इससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

5. सिस्ट का उत्पन्न होना

अगर आपके योनि में सिस्ट हो जाता है तो यह भी बहुत चिंताजनक बात है इसके लिए आपको तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए क्योंकि इससे योनि के अंदर दर्द भी उत्पन हो सकता है और उसके साथ साथ आपके पीरियड्स साइकिल भी खराब हो सकती है। 

वजाइना सेक्स वजाइना में दर्द का कारण वजाइना में दर्द क्यों होता है पीरियड्स