Advertisment

What Are 'Lubes'? पेनलेस इंटरकोर्स के लिए लुब्रीकेंट है जरुरी

author-image
New Update
Lubricants

सेक्स के दौरान हमेशा यह पॉसिबल नहीं कि वह सुखद ही हो, कई बार इंटरकोर्स में दर्द और पेन भी होता है। महिलाओं में उम्र बढ़ने के साथ-साथ वजाइनल ड्राईनेस की प्रॉब्लम होती है,जिसकी वजह से सेक्स के दौरान पार्टनर को पेनिट्रेशन में प्रॉब्लम आती है। 'लुब्रीकेंट' एक सेक्स के दौरान इस्तेमाल में लाने वाला सामग्री है, इसकी मदद से आप अपने सेक्सुअल प्रोसेस को पेनलेस और सुखद बना सकते हैं। 

Advertisment

What Are 'Lubes'? पेनलेस इंटरकोर्स के लिए लुब्रीकेंट है जरुरी 

ल्यूब एक तरल या जेल है जिसका इस्तेमाल इंटरकोर्स के दौरान फ्रिक्शन और जलन को कम करने के लिए किया जाता है। ल्यूब किसी भी प्रकार के सेक्स के दौरान उपयोगी हो सकता है, जिसमें पेनिट्रेशन में प्रवेश, Anal Sex, साथी के साथ या उसके बिना सेक्स टॉय का प्रयोग और मास्टरबेशन शामिल हैं। जबकि बहुत से लोग नेचुरल लुब्रीकेंट ही पसंद करते हैं, पर यह हमेशा पर्याप्त नहीं होता है, और चिकनाई जोड़ने से सेक्स अधिक सुखद हो सकता है।

Types Of Lubricant

Advertisment

Water Based Lubricant 

वाटर बेस्ड लुब्रीकेंट आसानी से दुकानों और स्टोर्स में मिल जाते हैं। इसका स्तेमाल सेक्स टॉय और कंडोम के साथ बहुत आसानी से होता है।  यह बाकि लुब्रीकेंट की तरह लम्बे समय तक नहीं टिकता, लेकिन यह आपकी स्किन पर सॉफ्ट होता है और इस्तेमाल करने में साफ़ और सेफ होता है।  

Silicon Based Lubricant

Advertisment

सिलिकॉन आधारित लुब्रिकेंट्स कंडोम के साथ उपयोग करने के लिए सुरक्षित होते हैं। लेकिन सिलिकॉन के बने सेक्स टॉय के साथ इस लुब्रीकेंट का इस्तेमाल सेफ नहीं होता। यह वाटर बेस्ड लुब्रीकेंट से लम्बा टिकता है वही उसकी तुलना में कम चिपचिपा होता है। 

Oil Based Lubricant

इस तरह के लुब्रीकेंट सेक्स टॉय और कंडोम के साथ इस्तेमाल करने में पूरी तरह से सेफ नहीं होते हैं, क्योंकि आयल लैटेक्स को तोड़ देता है, जिससे कंडोम के ख़राब होने की गुंजाईश होती है। आयल बेस्ड लुब्रीकेंट, जैसे नारियल का तेल या पेट्रोलियम जेली स्किन के कनेक्शन में हो रहे इंटरकोर्स के लिए बेस्ट होता है। 

  

   

Anal Sex
Advertisment