Anal Sex Tips: सेक्स के दौरान सेफ्टी है जरुरी, जानिए कुछ स्पेशल टिप्स

author-image
New Update
Sex

Anal Sex को पहले भले ही एक टैबू के रूप में देखा जाता था। लेकिन पिछले कुछ दशक में इसे लेकर लोगों में स्वीकार्य का भाव आया है। अगर आप भी पहली बार इसके बारें में सोच रहें हैं तो घबराएं नहीं- केवल आप ही अकेले नहीं हैं, याद रखें कि समाज में आज भी कुछ लोग इसके बारे में खुलकर बात करने से डरते और हिचकीचाते हैं। आज हम बात करें Anal Sex जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स के बारें में बात करेंगे-   

Anal Sex Tips: सेक्स के दौरान सेफ्टी है जरुरी

Go Slow 

Advertisment

अपने पार्टनर को एडजस्ट होने का मौका दें। यह एक बहुत ही नाजुक और अंतरंग स्थिति होती है, इसमें जल्दबाज़ी करना ठीक बात नहीं। सेक्स के दौरान अपने पार्टनर से हमेशा बात करते रहें। उनसे पूछें कि कहीं उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं या कोई इशू तो नहीं आ रहा। ऐसा इसलिए जरुरी है क्योंकि Anal Sex के दौरान टीयरिंग और ब्लीडिंग हो सकती है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए सेक्स के दौरान इस प्रक्रिया को आराम से करने की सलाह दी जाती है।   

Use A Lubricant 

आजकल मार्केट में बहुत सारे तरीके के लुब्रिकेंट्स मौजूद होते हैं। वाटर बेस्ड, आयल बेस्ड या सिलिकॉन बेस्ड लुब्रीकेंट और इसमें तरह तरह की वैरायटी भी उपलब्ध होती है। Anal Sex में डॉक्टर हमेशा लुब्रीकेंट यूज़ करने की सालाह देते हैं। इससे आपका पेनिट्रेशन आसान और स्मूथ हो जाता है। आप और आपका पार्टनर बिना किसी STD के डर के अपने सेक्सुअल प्रोसेस को एन्जॉय कर सकते हैं और इसी मेमोरेबल भी बना सकते हैं। 

Relax At The Moment

डॉक्टर्स का कहना है कि Anal Sex की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है क्योंकि दोनों ही पार्टनर्स को इसके बारे में कुछ खास पता नहीं होता। तो ऐसे में जरुरी है कि आप इस प्रोसेस के दौरान बेवजह पैनिक होने की बजाए, इस मोमेंट को एन्जॉय  करें और रिलैक्स होने की कोशिश करें।  

Advertisment

अगर आप अपने बॉडी को रिलैक्स रखेंगे तो आप उस मोमेंट को फील कर सकेंगे। उस सेंसेशन को अपने अंदर महसूस करने से आपका प्रोसेस दर्द से बहुत दूर काफी मज़ेदार बन सकता है। 

Massage The Anus

Anal Sex में यह जरुरी है कि आप अपनी बॉडी को इस तरह के प्रोसेस के पहले से तैयार कर लें। ध्यान रखें कि Anal Sex के दौरान दर्द होना नार्मल है। लेकिन इससे आपको ओवरकम  करना पड़ेगा। 

Anal Sex के दौरान, प्रोसेस शुरू होने से पहले आपको Anus के आस-पास मसाज करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से Anus की मसल  रेलक्स हो जाती है, और पेनिट्रेशन के हाई चांस बनते हैं।

Anal Sex