Advertisment

Wrong Skincare Symptoms: गलत स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना करें बंद

author-image
Swati Bundela
New Update

अगर आप भी स्किनकेयर फॉलो करते हैं तो यह जांच लें कि कही आपके स्किन पर उसका कोई गलत असर तो नहीं हो रहा ? या फिर कही आपका स्किनकेयर गलत तरीके का तो नहीं है ?अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन में गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको अपनी स्किन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। 

Advertisment

आजकल मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। महिलाएं कई तरह की ब्रांडेड व महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद लेती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें निराशा होती है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि वह कभी-कभी गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन कर लेती हैं। स्किन केयर में ज्यादा जरूरी होता है कि आप सही प्रोडक्ट का चयन करें। 

हालांकि, अगर आप गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन करती है तो आपकी स्किन पर इसका बुरा असर पड़ता है और आपकी स्किन में कुछ एलर्जिक लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इतना ही नहीं, लगातार गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में भी कुछ बदलाव आते हैं। 

Wrong Skincare Symptoms: गलत स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना करें बंद - 

Advertisment

कहीं आप अपने स्किनकेयर रूटीन में कोई गलत प्रोडक्ट तो इस्तेमाल नहीं कर रहीं जो आपके त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने की बजाए उसे  ख़राब कर रहा। आइए जाने कि गलत स्किनकेयर रूटीन फॉलो करने से आपके स्किन में क्या असर होते हैं- 

1. स्किन ड्राईनेस और रूखापन 

गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, आपकी स्किन को ड्राई कर सकता है। दरअसल, जब स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन टाइप के अनुसार नहीं होती, तो इससे आपकी स्किन की प्रॉब्लम्स और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही, एसिड-बेस्ड प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से स्थिति और खराब हो सकती है। कभी-कभी यह केमिकल्स आपकी स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देते हैं, जिससे आपको ड्राईनेस की समस्या आती है। 

Advertisment

2. रैशेस की समस्या 

स्किनकेयर रूटीन में कोई भी गलती आपके स्किन के लिए मुश्किल बढ़ा सकती हैं। इसलिए सोच समझ कर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। गलत स्किनकेयर आपके चेहरे या स्किन में रेडनेस और रैशेस पैदा करता है। विभिन्न स्किन केयर प्रोडक्ट्स को स्किन टाइप के अनुसार तैयार किया जाता है, लेकिन जब आप गलत प्रोडक्ट्स को चुनती हैं तो वह आपकी स्किन को परेशान कर सकते हैं, जिससे आपको रैशेज व एलर्जी हो सकती है।

3. स्किन ब्रेकआउट्स 

Advertisment

स्किन ब्रेकआउट्स की एक मुख्य वजह गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी हो सकता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि आपकी स्किन उस स्किन केयर प्रोडक्ट के साथ रिएक्ट करती है और आपको अपनी स्किन में छोटे-छोटे दाने व ब्रेकआउट्स नजर आते हैं।  

4. फेस जरुरत से ज्यादा ऑयली होना 

कभी-कभी गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को प्रभावित करते हैं और आपकी स्किन अधिक ऑयली नजर आती है। हमारी स्किन में ऑयल की एक नेचुरल लेयर होती है, जो एक प्रोटेक्टिव बैरियर की तरह काम करती है।लेकिन गलत स्किन केयर प्रोडक्ट का चयन करने से इस बैरियर को नुकसान पहुंचता है। जिससे स्किन रिपेयर मोड में आ जाती है और वह आवश्यकता से अधिक ऑयल का उत्पादन करती है, जिससे ऑयली स्किन व ब्रेकआउट्स की समस्या होती है।

Advertisment

5. स्किन का अनइवन कलर होना 

कई बार गलत स्किन केयर से आपके स्किन कलर को भी नुकसान पहुँचता है। गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन में अनइवन टेक्सचर नजर आने लगता है। अगर आपकी स्किन में किसी भी तरह के बदलाव हो रहें हैं जो आपको सामान्य नहीं लग रहें तो कोशिश करें कि आप एक नज़र अपने स्किनकेयर रूटीन और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर बनाये। देखें कि कहीं आप कोई गलती तो नहीं कर रहें।

Skincare
Advertisment