Advertisment

जानें क्या होती है Egg फ्रीजिंग और इसकी पूरी प्रक्रिया

हैल्थ : एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रकिया है, जिसमें महिलाओं के अंडे को शरीर से बाहर निकालकर सुरक्षित रखा जाता है। एग फ्रीजिंग का सही समय 20 से 35 साल तक होते हैं क्योंकि इससे गर्भधारण की समस्या ज़्यादा नहीं होती।

author-image
Ruma Singh
New Update
egg freezing process

(Image Credit- TheHealthSite)

What is Egg Freezing? आज कल के खराब लाइफस्टाइल कई परेशानियों का कारण बन रही है। जिस कारण कई महिलाओं और पुरुषों में इंफर्टिलिटी की समस्या देखने को मिल रही। हालांकि विज्ञान ने एक तकनीक के माध्यम से इस समस्या का हल निकाल लिया है, जो है- एग फ्रीजिंग। एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रकिया है, जिसमें महिलाओं के अंडे को शरीर से बाहर निकालकर सुरक्षित रखा जाता है। यह एक वरदान होने के साथ-साथ उन महिलाओं के लिए भी अच्छा विकल्प है, जो बड़ी उम्र की हैं और अपनी जैविक स्थिति को बनाए रखना चाहती हैं। इस प्रकिया के मदद से आप अपने इच्छानुसार बच्चा पैदा कर सकते हैं क्योंकि कई बार लोग अपने करियर के कारण फैमिली प्लानिंग के बारे में नहीं सोच पाते। उनके लिए यह सही चुनाव होता है। 

Advertisment

एग फ्रीजिंग की प्रकिया

  • इस प्रकिया में सबसे पहले महिला को हार्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं।
  • इंजेक्शन के जरिए अंडाशय में एग की उत्पादन संख्या को बढ़ाया जाता है। 
  • इंजेक्शन के 10-12 डोज के बाद शार्ट एनेस्थीसिया दिया जाता। दस मिनट तक इस प्रकिया के बाद अंडों को बाहर निकाल दिया जाता है।
  • निकाले गए अंडों की जांच कर इसमें से स्वस्थ अंडों को बाहर निकालकर फ्रीज कर दिया जाता।
  • बाद में जब भी महिला मां बनना चाहती हो तब उस फ्रीज्ड अंडें को इंजेक्शन के जरिए पुरुष के स्पर्म के साथ फर्टिलाइज कर दिया जाता और तीन से पांच दिन तक इसकी गुणवता का जांच किया जाता। 
  • जांच करने के बाद कैथेटर के जरिए अच्छी क्वालिटी वाले भ्रूण को गर्भाशय में डाल दिया जाता। 

कब तक एग फ्रीजिंग करवा लेने चाहिए?

Advertisment

एग फ्रीजिंग का सही समय 20 से 35 साल तक होते हैं क्योंकि इससे गर्भधारण की समस्या ज़्यादा नहीं होती। हालांकि इससे ज़्यादा उम्र की महिलाएं भी एग फ्रीजिंग करवा सकती हैं बशर्ते उन्हें अपने डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करने की ज़रुरत होती हैं जिससे गर्भधारण की चांस बढ़े। 

एग फ्रीजिंग के दौरान क्या न करें?

1. अस्वास्थ्यकर खाघ पदार्थो से बचें

Advertisment

इस दौरान अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना ज़्यादा ज़रुरी है इसलिए इस समय जंक फूड से बचने की कोशिश करें क्योंकि जंक फूड अंडों की गुणवता को कम करता है।

2. बहुत ज़्यादा तनाव न लें

ऐसी गतिविधियों में शामिल हो जो आपको आराम दें और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने में मदद करता हो क्योंकि इस वक़्त तनाव लेना शरीर के प्रतिक्रिया को प्रभावित कर सकता है। 

Advertisment

3. शराब और धूम्रपान से बचें

ये पदार्थ अंडे की गुणवता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए शराब और धूम्रपान से दूर रहें ताकि ये आपके प्रजनन स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचा सकें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

#health Better Life Egg Freezing
Advertisment