/hindi/media/media_files/3CfPaEXuXYUnVx3wyFDy.jpeg)
Menstrual cup
Menstrual Cup: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को बहुत ही ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है। दिन भर में पैड बदलना, दाग लगने का डर, कहीं बाहर जाने का डर आदि। लेकिन अब यह समस्या का हल आ चुका है। मार्केट में मेंस्ट्रूअल कप बहुत ही सस्ता मिलता है और महिलाएं उसका कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं, वह हमारे हाइजीन का भी ध्यान रखता है।
/hindi/media/post_attachments/a36e1016-44a.jpg)
हमारे शरीर के लिए भी यह बढ़िया है। किसी प्रकार के इन्फेक्शन का डर नहीं है। इस तरह से आपको बार-बार पैड खरीदने और उसका यूज़ करने और फिर उसको फेंकने का टेंशन भी आपको नहीं रहेगा। साथ में आपके पैसे भी बचेंगे। आज के समय में भी ऐसे कुछ लोग हैं यानी कि ऐसे कुछ महिलाएं है जिन्हें मेंस्ट्रूअल कप के बारे में पता नहीं है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जरूर पता लग जाएगा। आइए देखते हैं कि मेंस्ट्रूअल कप क्या है और उसके क्या-क्या फायदे है।
मेंस्ट्रूअल कप क्या है?
मेंस्ट्रूअल कप कोन के आकार का होता है जिसे महिलाएं अपने वजाइना के अंदर डालती है, जिसमें पीरियड्स के दौरान आने वाला ब्लड उसमें इकट्ठा हो जाता हैं और वह उसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकती है। यह महिलाओं के पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा मददगार साबित हुआ है।
मेंस्ट्रूअल कप के फायदे:
1. हैवी फ्लो को रोकने में मददगार
मेंस्ट्रूअल कप बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है, जब हमें कभी पीरियड्स के दौरान बहुत ही ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो हमें मेंस्ट्रूअल कैप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वह बहुत सारे ब्लड को होल्ड करके रख लेता है। फिर आप इसे साफ करके दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैड के मुकाबले ज्यादा लाभकारी होता है।
2. संक्रमण से मदद
अगर हम नियमित रूप से पैड का इस्तेमाल करते हैं तो हमें एक टेंशन हमेशा से सताती है कि 2 से 4 घंटे में हमें पैड बदलना है ताकि हमें किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन ना हो, मेंस्ट्रुअल कप पीरियड्स पैड के मुकाबले काफी लंबे समय तक चलता है।
3. पैड के मुकाबले सस्ता
जी हां, क्या आपको पता है की पैड्स के बदले मेंस्ट्रूअल कप बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है। मेंस्ट्रूअल कप का आप इस्तेमाल एक बार, दो बार, तीन बार या फिर कई बार भी कर सकते हैं और पैड का इस्तेमाल आपको हर घंटे या दो घंटे में बदलना पड़ जाता है और पैड को मार्केट से खरीदना पड़ जाता उसमे ज्यादा पैसे भी खर्च होते है। मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल लोग लंबे समय तक कर सकते है।
4. लीकेज के डर से राहत
हम जब भी पीरियड्स के दौरान पैड का इस्तेमाल करते हैं तो हमें लीकेज का डर रहता है की कहीं बेड पर न लग जाए, कहीं कॉलेज जाते समय ड्रेस में ना लग जा। तो अब इस बात से टेंशन फ्री रहिए अगर आप मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको किसी प्रकार का कोई डर की संभावना है ही नहीं, क्योंकि मेंस्ट्रूअल कप ओवरफ्लो को भी स्टोर करके रखता है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us