Advertisment

Is Sex Addiction Good? क्या आपके रिलेशनशिप पर हो रहा इसका बुरा असर

author-image
New Update

जरुरत से ज्यादा और हर वक़्त सिर्फ सेक्स से रिलेटेड ख्याल आना, पोर्न और मस्टरबैशन की लत लग जाना, असल में यही सेक्स एडिक्शन है। किसी भी इंसान का हमेशा यह सभी चीज़ें करना या उसकी इच्छा रखना कहीं न कहीं नेगेटिविटी को बढ़ता है। सेक्स एक बहुत ही खूबसूरत प्रोसेस है और यह फीलिंग आपको आपके पार्टनर से जोड़ कर रखती है। सेक्स की चाह रखना गलत नहीं है लेकिन अगर आपके पार्टनर को आपके लिमिटलेस  सेक्सुअल फीलिंग्स से प्रॉब्लम होने लगे तो फिर यह सोचने की बात है।  

Advertisment

Is Sex Addiction Good? क्या-क्या हो सकते हैं सेक्स एडिक्शन 

हमें यह समझने की जरुरत है कि जब हम सेक्स से जुड़े एडिक्शन की बात कर रहें हैं तो नोर्मली सेक्स और पोर्न इसमें नहीं आते। एडिक्शन तो वह स्टेज है जब सेक्सुअल चीज़ों की इंसान को लग लग जाती हैं और वह सोते-बैठते-जागते, बीएस हर वक़्त सेक्स के बारे में सोचे, वो है सेक्स एडिक्शन।   

पॉर्नोग्राफी, प्रॉस्टिट्यूशन, मास्टरबैशन, सेक्शुअल हिंसा, पब्लिक न्यूडिटी और दूसरों का उत्पीड़न यह सब अपनी सीमा से बाहर, सेक्स एडिक्शन ही कहलाते हैं। इनकी वजह से व्यक्ति को बहुत की सीरियस मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ये एडिक्शन अक्सर व्यक्ति को कुछ ऐसे गुनाह करने को प्रेरित कर देते हैं जिनके कंसीक्वेंस व्यक्ति को भुगतने पड़ते हैं। 

Advertisment

सेक्स एडिक्शन होने के लक्षण 

  • मेंटली स्ट्रेस्ड: अगर आपको या आपके पार्टनर को सेक्स एडिक्शन की समस्या होगी तो आपके आपसी रिश्तों में अक्सर खराब होने लगते हैं। आपके बीच मनमुटाव, डिप्रेशन, रिश्तों में सही और हेल्दी बाउंड्री की कमी, एक दूसरे से दूरी जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। 
  • बॉडी इमेज इशू: अधिकतर लोग जो सेक्स एडिक्शन के शिकार होते हैं, बुरे बॉडी इमेज इशूज से गुजरते हैं। अधिकतर सेक्स एडिक्ट अकेलेपन और एक बुरी सेक्स लाइफ के चलते बुरे मानसिक स्वास्थ्य से गुजरते हैं। 
  • रिश्तों में मन-मुटाव: सेक्सुअल एडिक्शन आपके रिश्ते तो धीरे-धीरे कमजोर करता जाता है। रिश्तों में मन-मुटाव आना तो लाज़मी है। जब आपकी  सेक्सुअल इच्छा आपके पार्टनर पर प्रेशर क्रिएट कारण इलाज जाए तो धीरे-धीरे उस रिश्ते में इमोशनल बांड टूटने लगता है। 

सेक्स एडिक्शन के प्रभाव 

  • STD होने की संभावना: एक शोध में पाया गया है कि ज्यादा सेक्स एडिक्शन, महिलाओं और पुरुषों में STD फैला सकती है। ऐसे में पार्टनर को काफी सावधान रहना चाहिए और सेफ सेक्सुअल इंटरकोर्स की तरफ ध्यान देना चाहिए।  
  • महिलाओं में अनचाही प्रेगनेंसी का डर: सेक्सुअल एडिक्शन से महिलाओं में अनचाही प्रेगनेंसी का डर बढ़ जाता है। इसीलिए पार्टनर्स को एक दूरसे के कंसल्ट के साथ सेक्स करना चाहिए। साथ ही, सेफ सेक्स को के बढ़ावा देना चाहिए। 
  • सोशल और पारिवारिक प्रॉब्लम बढ़ जाती हैं: सेक्सुअल एडिक्शन हमे अपनी ही नज़रों में गिरा देता है यह तो फिर भी फैमिली है। असल में इस तरह सेक्स के प्रति इतनी डेस्पीरेशन आपके कैरेक्टर को खराब कर सकती है, पब्लिक्ली और आपकी सोशल इमेज भी डाउन हो जाएगी। इससे कई बार तो परिवार टूटने तक की नौबत आ जाती है। 
पॉर्नोग्राफी
Advertisment