Advertisment

महिलाओं को क्यों होती है बच्चेदानी में कैंसर की समस्या

महिलाओं में प्रजनन अंगों में कई तरह के कैंसर होते हैं गर्भाशय का कैंसर उन्हीं में से एक है जब गर्भाशय की आंतरिक परत में मौजूद कोशिकाओं में अनुवांशिक बदलाव आता है तो वे असामान्य रूप से विभाजित और विकसित होने लगता है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Uterine Cancer

File Image

Why do women face problems of uterine cancer: महिलाओं को क्यों होती है बच्चेदानी में कैंसर की समस्या इस विषय पर कई टिप्पणियां होती हैं, महिलाओं में प्रजनन अंगों में कई तरह के कैंसर होते हैं गर्भाशय का कैंसर उन्हीं में से एक है जब गर्भाशय की आंतरिक परत में मौजूद कोशिकाओं में अनुवांशिक बदलाव आता है तो वे असामान्य रूप से विभाजित और विकसित होने लगता है कोशिकाओं के असामान्य रूप से विभाजित होने और बढ़ने के कारण गर्भाशय मैं ट्यूमर बनने लगता है या ट्यूमर आगे जाकर कैंसर में बदल जाता है लोग अक्सर गर्भाशय की कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को एक समझ लेते हैं, हालांकि दोनों अलग-अलग हैं दोनों में भिन्नता है आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर महिलाओं में बच्चेदानी में कैंसर की समस्या क्यों होती है।

Advertisment

महिलाओं को क्यों होती है बच्चेदानी में कैंसर की समस्या

कारण 

जब एंडोमेट्रिया की कोशिकाओं में अनुवांशिक परिवर्तन होता है तो भी कोशिकाएं असामान्य हो जाती है और असामान्य होने के बाद ही कोशिकाएं तेजी से बढ़ने लगती जैसे ट्यूमर का निर्माण होता है यह ट्यूमर एक समय के बाद कैंसर में बदल जाता है अब खास बात यह है की कोशिकाओं में यह अनुवांशिक परिवर्तन क्यों होता है इसके कारण की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ने पर गर्भाशय कैंसर यानी बच्चेदानी में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ हानिकारक है जिनकी वजह से यह प्रॉब्लम होती है 60 से 70 उम्र से अधिक का होना जिन्हें मेनोपॉज हो चुका हो पीरियड जल्द शुरू जाना,  कभी प्रेगनेंसी ना हो जाना हार्मोनल परिवर्तन अन्य कई कारण है जो गर्भाशय में कैंसर को जन्म देते हैं।

Advertisment

लक्षण 

योनि से असामान्य रक्त स्त्रावी एक्सपोर्टिंग होना, मेनोपॉज के बाद योनि से सफेद पानी आना, मासिक धर्म के बीच रक्तस्राव होना पीरियड का सामान्य से अधिक समय तक जारी रहना, योनि से अत्यधिक रक्त स्राव होना लंबे समय तक रक्तस्राव होना, हालांकि यह लक्षण दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी हो सकते हैं इसलिए यह आवश्यक है कि आप खुद इन लक्षणों को अनुभव करते हुए जल्द से जल्द किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले।

women hygiene Uterine cancer Symptoms of Uterine Cancer
Advertisment