Advertisment

Diabetes In Morning: ब्लड शुगर लेवल सुबह के समय क्यों बढ़ जाता है

सुबह के समय ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना एक आम समस्या है और डायबिटीज का सीधा कनेक्शन हमारे लाइफ स्टाइल से भी है, अक्सर सुबह के समय ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, आखिर क्या है इसकी वजह चलिए जानते है

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
diabetes).png

(Image Source: Freepik)

Diabetes In Morning: सुबह के समय ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना एक आम समस्या है ये प्रोब्लम डायबिटीज या किसी और हेल्थ इश्यू के वजह से हो सकती है। जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो थकान, चक्कर जैसे लक्षण महसूस हो सकते है और डायबिटीज का सीधा कनेक्शन हमारे लाइफ स्टाइल से भी है, ये कई और बीमारियों को अपने साथ पनपने का मोका देती है विश्व स्वस्थ संगठन के अकड़ो के मुताबिक दुनिया में लग भग 42.2 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित है और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। अक्सर सुबह के समय ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, आखिर क्या है इसकी वजह चलिए जानते है

Advertisment

ब्लड शुगर लेवल सुबह के समय क्यों बढ़ जाता है

हार्मोन

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के लिए हार्मोन जिम्मेदार होते है, सुबह के समय कोर्टिसोल हार्मोन की एक्टिविटी बहुत ज्यादा होती है कोर्टिसोल हार्मोन एक स्ट्रेस हार्मोन के रूप में भी जाना जाता है जब किसी भी तरह का स्ट्रेस लेते है तो कोर्टिसोल हार्मोन ज्यादा प्रोड्यूस होते है इसी वजह से शुगर की मात्रा शरीर में ज्यादा हो जाती है।

Advertisment

शुगर का सेवन

वही ये हमारी लाइफ स्टाइल पर भी डिपेंड करता है जैसे आगर एक डायबिटीज के पेशेंट ने रात में कोई मीठी चीज का सेवन करा हो तो भी ब्लड शुगर लेवल सुबह के समय ज्यादा देखने को मिलेगा मीठी चेजो का सेवन शुगर के पेशेंट को बहुत कम करना चाहिए।

नींद 

Advertisment

नींद अगर रात में ठीक से नींद नहीं ली जाती है, तो शरीर का नेचुरल रूप से नींद की जरूरत पर असर पड़ सकता है। इससे शरीर का कोर्टिसोल और स्थ्रान हार्मोन में वृद्धि हो सकती है, जो शरीर को ग्लूकोज का सही तरीके से यूज नहीं करने देते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि हो सकती है। इसलिए, जरूरी है के रात में आप अच्छी नींद ले।

दवाइया

डायबिटीज या शुगर के पेशेंट को दवाई का नियमित और सही तरीके से पालन करना बहुत ज़रूरी है। अगर किसी डायबिटीज पेशेंट के दवाई में लापरवाही होती है, तो इससे कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना और अन्य बीमारियो का पनपना।

डाइट

एक डायबिटीज के पेशेंट को अपने खाने का खास ख्याल रखना चाहिए उसे पता होना चाहिए के कौन सी खाने की चीजे नुकसानदायक हो सकती है। रात में अगर आप लेट खाना खाते है या हेवी डाइट लेते है तो ये आपके लिए हानिकारक हो सकते है इससे सुबह के समय ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।

Diabetes In Morning
Advertisment