Advertisment

Health Tips: कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए पांच योगासन

आज के समय में आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण चीज है अगर खुद पर आत्मविश्वास है तो व्यक्ति बड़ी से बड़ी परेशानियों से बाहर निकल सकता है, लेकिन कई बार खुद पर विश्वास की कमी हमें पीछे खींचती है।

author-image
Divya Sharma
New Update
yoga asanas for pregnancy

Image gallery

Yoga to boost self confidence: आज के समय में आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण चीज है, अगर खुद पर आत्मविश्वास है तो व्यक्ति बड़ी से बड़ी परेशानियों से बाहर निकल सकता है, लेकिन कई बार खुद पर विश्वास की कमी हमें पीछे खींचती है चिंता नकारात्मक सोच हमें आगे बढ़ने से रोकती है और हम सिर्फ सोचते रह जाते हैं, जीवन में कुछ नहीं कर पाते हैं जो कि हमें कमजोर बनाती है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि कुछ योगासनों को करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ाने लगेगा जी हां आप आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं, इन योगासनों को करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Advertisment

कॉन्फिडेंस बढ़ाने के पांच योगासन

1. सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार योग का प्रथम चरण है, सूर्य नमस्कार मतलब सूर्य को नमस्कार अगर आप इस आसान को सूर्य की रोशनी में करे तब ये ओर भी अधिक मानसिक शान्ति प्रदान करेगा, सूर्य नमस्कार एक बेहतरीन योगासन है जो आपके पूरे शरीर को सक्रिय बनता है आपके शरीर को लचीला बनाता है रक्त संचार को बेहतर बनाता है मन को शांत करता है नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

Advertisment

2. ताड़ासन 

ताड़ासन योग की एक क्रिया है जो आपके मन और मस्तिष्क को संतुलित करता है ताड़ासन करने से आपके शरीर मजबूत होता है मन शांत होता है और आपका आत्मविश्वासबढ़ता है।

3. वृक्षासन 

Advertisment

प्रशासन एक और संतुलन आसान है जो आपके मन में स्थिरता और एकाग्रता सीखना है यह आसान आपके पैरों को मजबूत बनाता है, इस योगासन को करने से मानसिक और शारीरिक शान्ति मिलती है, और वृक्ष आसान करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, और ये बेहद जरुरी है जीवन के लिए क्योंकि आपको खुद पर विश्वास रखना सीखना है।

4. भुजंगासन 

भुजंगासन भी आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाता है आपकी रेट की हड्डी को मजबूत बनाता है भुजंगासन करने से आपको मानसिक शांति मिलती है जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

Advertisment

 5. उत्कटासन

या आसान आपके पैरों को और जांघों को मजबूत बनाता है शरीर को लचीला बनाता है ऊर्जावान बनाता है और जब आपके शरीर में ऊर्जा होती है तो आत्मविश्वास स्वाभाविक रूप से बढ़ने लगता है।

Yoga Health Tips
Advertisment