Sexual Health myths: जाने सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी महिलाओं की आम गलतफहमियां क्या है?

एक महिला को सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी बातों का पता होनी चाहिए। लेकिन समाज में कई ऐसे मिथक आज भी मौजूद है जो महिलाओं में भ्रम पैदा करती है साथ ही उन्हें गलतियाँ करने पर मजबूर करती है।

author-image
Simran Kumari
New Update
Tips to make your sex romantic and intimate

Photograph: (File Image )

 Know what are the common misconceptions of women related to sexual health: महिलाओं में सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। एक महिला के मन में इसको लेकर कई सवाल होते है। लेकिन समाज में ऐसे कई ऐसे भी मिथक है जो महिलाओं को गुमराह करते है। ये ऐसे भ्रम पैदा करते है जिससे एक महिला को शारीरिक के साथ मानसिक और भावनात्मक नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में जरूरी है कि एक महिला यौन स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों से अवगत रहे। आइए जानते है इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही गलतफहमियों के बारे में जो महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी है और उन्हें निर्णय लेने से पहले पता होनी चाहिए।

जाने सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी महिलाओं की आम गलतफहमियां क्या है

1.पीरियड्स में प्रेग्नेंसी का खतरा नहीं है

Advertisment

बहुत सी महिलाओं को लगता है कि पीरियड के दौरान यौन संबंध बनाने से प्रेग्नेंसी का खतरा नहीं होता लेकिन ये सच्चाई नही है। पीरियड्स के समय भी संभव है। प्रेग्नेंसी ओवलूशन के आधार पर होती है।

2. पहले सेक्स से प्रेग्नेंसी नहीं होती

ये एक ऐसी बात है जो कुछ किसी को एक बड़े सकंट में डाल सकता है। अगर किसी लड़की या महिला ने इस मिथक को सही मान कर बिना प्रोटेक्शन के सेक्स करने का निर्णय लिया और प्रेगनेंट हो गई तो ये उसके लिए परेशानी हो सकती है क्योंकि ये एक बहुत ही बड़ा मिथक है। किसी भी बार बिना सुरक्षा के सेक्स करने से प्रेग्नेंसी संभव है।

3. महिलाओं में STD होने की संभावना कम होती है

कई लोग मानते है कि महिलाओं में STD होने की संभावना बहुत कम होती है। लेकिन ये एक मिथक है क्योंकि महिलाओं में भी ये पुरुषों के बराबर ही होती है। महिलाओं में भी क्लैमाइडिया, गोनोरिया, सिफलिस, एचपीवी, और जननांग हर्पीज जैसे संक्रमण आसानी से फैल सकते हैं।

4.कंडोम प्रेग्नेंसी को रोकने में पूरी तरह सक्षम

Advertisment

कई महिलाओं को लगता है कि कंडोम प्रेग्नेंसी को रोकने में पूरी तरह सक्षम है लेकिन असल बात ये है कि ये पूरी तरह सक्षम नहीं है। कई बार कंडोम फट जाते है। इसके अलावा गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से भी कंडोम का बेअसर हो सकता है। कई बार दो कंडोम के एक साथ इस्तेमाल से भी घर्षण पैदा होता है जिससे ये फट सकता है।

5. गर्भनिरोधक गोलियों से आप यौन संचारित रोगों से बचा जा सकता है

कई महिलाओं को ये लगता है कि गर्भनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल से वो STD से बच सकती है। लेकिन ये पूरी तरह से एक मिथक है क्योंकि इन गोलियों का काम सिर्फ प्रेग्नेंसी को रोकना है न कि 

सेक्सुअल हेल्थ sexual health sexual health सेक्सुअल हेल्थ