Pain During Sex: अगर सेक्स के दौरान दर्द होता है तो क्या ये सामान्य है या किसी बड़ी परेशानी का संकेत

सेक्स एक प्राकृतिक और सुखद अनुभव होना चाहिए, लेकिन जब इसके दौरान दर्द होने लगे तो यह न सिर्फ शारीरिक रूप से परेशान करता है बल्कि मानसिक और भावनात्मक तनाव भी पैदा कर सकता है।

author-image
Sanya Pushkar
New Update
Is It Safe To Have Sex During Periods? Unveiling The Truth

Photograph: (Pinterest)

Pain During Sex Is It Normal or a Sign of a Bigger Problem: सेक्स एक प्राकृतिक और सुखद अनुभव होना चाहिए लेकिन जब इसके दौरान दर्द होने लगे तो यह न सिर्फ शारीरिक रूप से परेशान करता है बल्कि मानसिक और भावनात्मक तनाव भी पैदा कर सकता है। कुछ महिलाओं के लिए यह दर्द एक बार की बात हो सकती है जबकि कुछ को बार बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है। आइए जानें कि सेक्स के दौरान दर्द होना सामान्य है या किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

सेक्स के दौरान दर्द क्या यह सामान्य है या किसी गंभीर समस्या का संकेत

1. सामान्य कारण और अस्थायी परेशानी

Advertisment

कई बार सेक्स के दौरान दर्द का कारण बहुत साधारण होता है जैसे कि शरीर का पूरी तरह से उत्तेजित न होना या पर्याप्त लुब्रिकेशन की कमी। जब महिला का शरीर पूरी तरह तैयार नहीं होता तो योनि सूखी रहती है और पेनिट्रेशन के दौरान घर्षण के कारण दर्द महसूस हो सकता है। यह समस्या आमतौर पर लुब्रिकेंट के इस्तेमाल या फोरप्ले बढ़ाने से हल हो सकती है।

2. हार्मोनल बदलाव और मेडिकल स्थितियाँ

महिलाओं में हार्मोनल बदलाव विशेषकर मेनोपॉज के दौरान योनि की दीवारों को पतला और शुष्क बना सकते हैं जिससे सेक्स के दौरान दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा एंडोमेट्रिओसिस फाइब्रॉइड्स पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिज़ीज जैसी बीमारियाँ भी इसके पीछे की वजह हो सकती हैं। अगर दर्द लंबे समय से हो रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपको किसी गहन जांच की जरूरत है।

3. मानसिक और भावनात्मक कारण

कई बार सेक्स के दौरान दर्द का कारण सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी हो सकता है। तनाव चिंता रिश्तों में समस्या या अतीत में हुए यौन शोषण के अनुभव के कारण शरीर तनाव में आ जाता है और योनि की मांसपेशियाँ अनजाने में सिकुड़ जाती हैं जिससे दर्द होता है। ऐसे मामलों में काउंसलिंग और पार्टनर के साथ खुलकर बात करना मददगार हो सकता है।

4. इन्फेक्शन और एलर्जी

Advertisment

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यीस्ट इन्फेक्शन या किसी प्रकार की स्किन एलर्जी भी सेक्स के दौरान जलन या दर्द का कारण बन सकती है। ऐसे मामलों में दर्द के साथ जलन खुजली या असामान्य डिस्चार्ज भी हो सकता है। यह संकेत है कि डॉक्टर से संपर्क कर उचित दवा ली जाए।

5. कब डॉक्टर से संपर्क करें

अगर सेक्स के दौरान बार बार दर्द हो रहा है वह हर बार एक ही तरह का हो या फिर दर्द के साथ खून आना तेज जलन या असहजता महसूस हो रही हो तो यह किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा कर सकता है। समय पर डॉक्टर से मिलना न केवल समस्या को जल्दी पहचानने में मदद करेगा बल्कि आपके यौन जीवन को भी बेहतर बनाएगा।

pain during sex