भारतीय राजनीति के क्षेत्र में वैसे तो महिलाओं कि संख्या कम है पर प्राचीन भारत से वर्तमान भारत तक के इतिहास में अनेकों वीर और साहसी महिलाएं जैसे रानी लक्ष्मीबाई , रानी दुर्गावती जैसे नाम शामिल है । पर भारत की आजादी के बाद से अभी तक की प्रभावशाली (इंपैक्टफुल) पांच बेस्ट महिला राजनेता के नाम है-
1. इंद्रा गांधी
जवाहलाल नेहरू जी की बेटी इंद्रा गांधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917को हुआ था वे भारत की प्रथम और अब तक की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं । वे 1966 से 1977 तक 3 पारी के लिए भारत की प्रधानमंत्री थीं और 1880 से 1884 में मृत्यु तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं ।
2. निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण जी का जन्म 18 अगस्त 1959को हुआ था।
निर्मला सीतारमण जी भारत की पहली पूर्ण कलिक वित्त मंत्री है जो अभी भी देश के वित्तीय व्यवस्था संभाल रहीं है । वे वित्त मंत्री से पहले देश के रक्षा मंत्री का भी पड़ संभाल चुकी है । 2021 में दुनिया की सबसे सशक्त महिलाओं की सूची में भारतीय महिलाओ में सबसे पहले इन का ही नाम शामिल था ।
3. इस्मृती ईरानी
इस्मृती ईरानी जी का जन्म 23 मार्च 1976 में हुआ था। वर्तमान समय में स्मृति ईरानी जी भारत सरकार में वस्त्र मंत्री के पद पर नियुक्त हैं पहले के समय में एक अभिनेत्री हुआ करती थी।
उसके पश्चात उन्होंने राजनीति में कदम रखा उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़े इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा परंतु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने राजनीतिक करियर को चालू रखा। इस्मृती ईरानी जी ने 2014 से 2016 के मध्य तक एच आर डी मंत्री के रूप में काम किया।
4. ममता बैनर्जी
प्रेजेंट टाइम में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण ममता बनर्जी हैं ।ममता बैनर्जी टीएमसी की मुखिया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ।लगातार केंद्र में दो बार रेल मंत्री भी थी । तीन बार से लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पड़ का कार्यभार भी संभाले हुए हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल मै काफी लोकप्रियता भी मिली हुई है।
5. आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है पूर्व काल में हुए गुजरात की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं अभी वह उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के पद पर नियुक्त है। आनंदीबेन पटेल एक शिक्षक थी और उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है ।