Government Apps: सरकारी एप्लीकेशंस जो आपके मोबाइल फोन में होनी चाहिए

आजकल मोबाईल फोन तो सबके पास होता है पर उसमें हम कुछ ज़रूरी ऐप्स रखना भूल जाते हैं जो हमें अपने दैनिक जीवन में काम आ सकते हैं। ऐसे ऐप्स जिनको हम कही भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्स सरकार द्वारा बनाए गए हैं हमारे हित के लिए।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Passport

Government Apps Photograph: (Freepik )

Government apps that you should definitely have in your phone: सरकार ने हमारी सुविधा के लिए एक नहीं बल्कि ढेरों मोबाइल ऐप्स लॉन्च की हैं। इन ऐप्स की मदद से आम जनता के कई काम अब घर बैठे ही निपट जाते हैं। किसी चीज़ की पढ़ाई करने से लेकर घर बैठे नौकरी करना, टिकट ऑनलाइन बुक करने से लेकर, खाना ऑर्डर करने तक अब तो सारा काम बस एक क्लिक दूर हैं। सरकार ने यह आपस हमारी सुविधा के लिए ही बनाया है तो इसका भरपूर फायदा उठाना तो जनता की ज़िम्मेदारी है। तो आइए देखते हैं कुछ ज़रूरी ऐप्स जो हमारे फोन में होनी ही चाहिए।

Advertisment

सरकारी एप्लीकेशंस जो आपके मोबाइल फोन में होनी चाहिए

1. एम आधार

यू.आई.डी.ए.आई द्वारा लॉन्च किया गया एम आधार ऐप सभी के बहुत काम का है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रखने की सुविधा मिलती है। इसमें आप अपनी डिटेल भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप हर उस जगह कर सकते हैं जहां आप आधार कार्ड के सकते हैं।

Advertisment

2. डिजिलॉकर

इस आप में आप अपने सारे दस्तावेज डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें आप अपना आधार कार्ड, पान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट, सर्टिफिकेट्स रख सकते हैं। एक और चीज़ खास है इनमें की इस ऐप द्वारा दिखाई गए सभी दस्तावेजों को माना जाता है।

3. एम परिवहन

Advertisment

इस ऐप में आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर्स सब कुछ संभालकेइसमें स्टोर रख सकते हैं। इसमें निहित डॉक्यूमेंट की कानूनी मान्यता पूरी है। रजिस्ट्रेशन करने में भी यह उपयोगी साबित हो सकता है।

4. उमंग

यह ऐप आपको सारी सुविधाएं प्रदान करेगा जैसी की पैन कार्ड, डिजिलॉकर, गैस सिलेंडर बुकिंग, एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड इन सबके फायदे देखने मिलेंगे आपको। इसमें आपको विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई गवर्नेंस ने मिलकर बनाया है।

Advertisment

5. भीम (बी.एच.आई.एम)

यह यू.पी.आई बेस्ड पेमेंट करने के लिए ऐप है जिसे हमारी सरकार ने नोटबंदी के बाद 30 दिसंबर 2016 को बनाया था। यह ऐप आपको किसी भी तरह की पेमेंट करने की छूट देता है ऑनलाइन माध्यम से जिसमें कैश की जरूरत नहीं पड़ती है।

6. एम पासपोर्ट सेवा ऐप

Advertisment

यह ऐप का निर्माण विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट एंड वीजा डिवीजन द्वारा प्रदान किया जाता है। इस ऐप की मदद से आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं, कहा पासपोर्ट बनाएं जाते हैं उनके केंद्र ढूंढना किसी भी तरह की कोई कठिनाई होने पर सवाल करना यह सब आप इस ऐप से के सकते हैं।

आधार कार्ड नौकरी