Cyber Crime: आजकल एक उभरता हुआ क्राइम आ रहा है साइबर अपराध। साइबर अपराध इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है कि इस पर शोध और विश्लेषण ज़ारी है। यहीं नहीं साइबर अपराध की रोकथाम साइबर पुलिस प्रशासन के लिए भी अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है। हर रोज़ कोई-न-कोई साइबर अपराध सामने आ रहा है।
कंम्प्यूटर की हर किसी को पहुंच और कंप्यूटर और अन्य डिजिटल तकनीक की हर किसी तक पहुंच ने साइबर क्राइम को बढ़ा दिया है। ये पहुंच आसान तो हो गई है पर आज भी लोग साइबर सुरक्षा के प्रति इतने जागरूक नहीं हुए हैं। आइए आज जानें साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए :-
कैसे बचा जाए साइबर अपराध से
- एंटीवायरस : अपने कंप्यूटर में एंटीवायस साफ़्टवेयर ज़रूर इंस्टॉल कराएं। एंटीवायस साफ़्टवेयर काफ़ी हद तक कंप्यूटर की सुरक्षा को बढ़ा देता है। ये आने वाले किसी भी साइबर अटैक को रोक देता है। इसके साथ ही अगर आप मोबाइल में समय-समय पर वायरस स्कैन करते रहे तो मोबाइल साइबर अटैक से बच जाएगा।
- लिंक : अकसर आपने देखा होगा कि आपके पास लॉटरी मिलने के, प्राइज़ मिलने के या ईनाम जीतने जैसे मैसेज आपके मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन में पॉपअप होते होंगे। ऐसे में इन पर भूलकर भी क्लिक न करें। इन पर क्लिक करने से आपकी डिवाइस से ज़रूरी इंफ़ार्मेशन साइबर अटैकर तक पहुंच सकती है और साइबर अटैक का ख़तरा बढ़ जाता है।
- वीडियो लिंक : अकसर आपके फोन में ऐसे मैसेज आते होंगे जो आपको बोलते होंगे की आप इस लिंक को क्लिक करें। भूलकर भी ऐसे अनजान लिंक को क्लिक न करें। साइबर ठगी यहीं से शुरू होती है।
- फ़ोन : बहुत बार साइबर ठग सीधा कॉल करते हैं और आपसे आपकी फोन स्क्रीन शेयर या मोबाइल स्क्रीन शेयर करने को बोल सकते हैं या कोई ईनामी ऑफ़र या कुछ भी झांसा दे सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की बातों में न आकर सीधा पुलिस को संपर्क करें।
- इंटरनेशनल कॉल : सरकार आए दिन किसी भी तरह की इंटरनेशनल कॉल के आने को लेकर सूचना देने की बात करती है। ऐसे में किसी भी अनजान इंटरनेशनल कॉल आने पर सीधा नज़दीकी थाने में संपर्क करें।
इस तरह आप साइबर अपराध से बच सकते हैं। सरकार ने हाल ही में साइबर अपराध को लेकर नंबर जारी किया है। https://cybercrime.gov.in/Hindi/Defaulthn.aspx साइट में जाकर साइबर अपराध से जुडे़ किसी भी अपराध के लिए संपर्क किया जा सकता है। साइट के अनुसार किसी भी तरह के साइबर वित्तीय धोखे के लिए 1930 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।