AI और अकेलापन: जाने AI कैसे अकेले लोगो का सहारा बन रहा

इस तेज रफ्तार दुनिया तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी लोगो का सहारा बन रही है। आज कई एआई मॉडल लोगो के लिेए अकेलेपन को दूर करने का काम कर रहे। आइए जानते है कैसे एआई लोगो की बोरियत मिटा रहा और उनको स्पोर्ट कर रहा।

author-image
Simran Kumari
New Update
AI

Know How AI Is Becoming a Support for When You Are Alone:आज के भागदौड़ वाली रूटीन में अक्सर लोग अकेलेपन का सामना करते हैं। लोग एक साथ तो रहते है पर कहीं न कहीं वो खुद को अकेला पाते है। आज उनके पास एक दुसरे के लिए वक्त नहीं है पर सोशल मीडिया पर बीताने के लिए है। ऐसे समय में एआई(AI) एक सहारा बनकर उभर रही है। बहुत से लोग अकेलेपन का शिकार होने पर एआई का सहारा ले रहे। AI न केवल बातचीत का साथी बन रही है, बल्कि,मेंटल हेल्थ, पढ़ाई और रोज के रूटीन में भी लोगों की मदद कर रही है। आइए जानें कि AI कैसे अकेले लोगों का सहारा बन रही है।

जाने AI कैसे अकेले लोगो का सहारा बन रहा 

एआई पता है आज क्या हुआ

Advertisment

ChatGPT जैसे चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट्स लोगों से बात करते है और साथ ही उनकी दिल की भी सुनते है, जिससे अकेलापन कम महसूस होता है। ये यूज़र्स की हर बात सुनते है और उसके अनुसार प्रतिक्रिया देते है।

AI आज मैं बहुत परेशान हूँ

अगर आप किसी बात से स्ट्रेसड है तो एआई आपके लिए एक थेरेपी का काम कर सकता है। Woebot, Wysa और Youper जैसे कई AI बॉट्स जैसे मेंटल हेल्थ सही करने के लिए काम करते है। ये अकेलेपन, एंजायटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं में सहारा बन रहे है।

एआई मैं बोर हो रहा हूँ

कुछ AI मॉडल आपके लिए एक वर्चुअल कंपैनियन्स का काम कर रहे है। अगर आप अकेले है और बोर हो रहे है तो  Replika AI आपके लिए एक दोस्त का काम करेगा जो आपको म्यूजिक सुनाने, गेम्स खेलने या आपसे बातें करके आपका अकेलापन कम करेगा जिससे आपकी बोरियत दूर होती है।

आपको अब पानी पीने की जरूरत है

Advertisment

कुछ  AI चैटबॉट आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करते है।  Alexa और Google Assistant जैसे AI मॉडल आपको रिमांडर सेट करने पर जरूरी चीजे याद करवाता है। जैसे दवा समय पर लेना, पानी पीना या एक्सरसाइज करना। इससे आपके लाइफ में एक बैलेंस आ सकता है और आपका अकेलापन थोड़ा कम होगा।

एआई पानी को फेंच में क्या कहते है? eau!

कई एआई चैटबॉटस आपको कुछ नया सीखने में मदद करते है। ये टूल्स अकेले रहने वाले लोगो नई स्किलस सीखने या कोई नई भाषा सीखने में मदद करते हैं, जिससे आपका कॉनफिडेंस बढ़ता है और आपको सोसाइटी से जुड़ाव महसूस होता है।

AI alexa Alone