"ट्रांसविज़न" भारत का पहला यू ट्यूब चैनल है जो ट्रांसजेंडर्स के मुद्दों को उजागर करता है

author-image
Swati Bundela
New Update


इसी धारणा को समाज से हटाने के लिए ट्रांसजेंडर्स ने एक पहल की है। सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए ट्रांसजेंडर्स ने एक यू टूयूब चैनल बनाया है जिसका नाम "ट्रांसविज़न" रखा गया है।

इस चैनल पर ट्रांसजेंडर्स समुदाय से जुडी निम्न बातें सामने आती हैं। दिलचस्प बात यह कि यह चैनल ट्रांसजेंडर्स के मुद्दों पर बात करता है और इसका संचालन देश के ट्रांसजेंडर्स ही करते हैं।

Advertisment

इस चैनल की सबसे पहले वेब सीरीज तेलगु भाषा में थी। लेकिन दर्शकों तक सन्देश पहुंचाने के लिए साथ में अंग्रेजी उपशीर्षक भी उपलब्ध हैं। पहली वेब सीरीज का नाम "आ आ इ ई अंजली' है। इस वेब सीरीज के कुल नौ प्रकरण हैं। हर एक प्रकरण में किसी नए मुद्दे पर बात की गयी है।

उदाहरण के तौर पर जैसे समाज में ट्रांसजेंडर्स किन-किन परेशानियों का सामना करते हैं, उनसे वे कौन-कौन से प्रश्न हैं जो हमे नहीं पूछने चाहिए और क्यों, वे किन-किन त्योहारों को मनाते हैं, राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसजेंडर्स से सम्बंधित कौन-कौन सी फ़िल्में बनी हैं, आदि। कुल मिला कर यह चैनल हमे ट्रांसजेंडर्स से जुडी हुई उन बातों को बताना चाहता है जो हमे नहीं पता हैं। साथ ही जिनके अभाव के कारण हम स्वयं को और समाज से ट्रांसजेंडर्स को जोड़ के नहीं देख पाते।

इस चैनल का उद्देश्य दर्शोकों को ट्रांसजेंडर्स से सम्बंधित सभी "सटीक और वैज्ञानिक जानकारी" देना है। पहली वेब सीरीज के सारे प्रकरणों में एक ट्रांसजेंडर महिला ही एंकर हैं।


कुल मिला कर, ट्रांसजेंडर्स द्वारा यह एक काफी अच्छी पहल है जो लोगों तक जागरूकता फ़ैलाने में और उन्हें शिक्षित करने में उनकी मदद करेगी। ट्रांसजेंडर्स का यह कदम काफी महत्वपूर्ण और सराहनीय है। मैं आशा करती हूँ कि अपने इस चैनल के माध्यम से वे लोगों की सोच में परिवर्तन अवश्य ला सकते हैं।
#समलैंगिकता #लेस्बियन #ट्रांसविज़न #ट्रांसजेंडर्स