हैवानियत की हद, महोबा में बलात्कार के दो और मामले

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment

जिला महोबा, ब्लाक चरखारी और कबरई, महोबा में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, महोबा जिले के थाना कबरई क्षेत्र के एक गांव में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला के बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि बुजुर्ग महिला के साथ गाँव के सत्यदेव ने बलात्कार किया।


Advertisment

बुजुर्ग महिला के अनुसार, 14 दिसम्बर की रात वह अपने खेतों में रखवाली के लिए गई हुई थीं तभी गाँव के सत्यदेव ने उनके साथ बलात्कार किया। फिलहाल, आरोपी को कबरई थाने में कार्यवाही के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।


महिला ने बताया, “उसने मेरी आँखे बंद करने की लगातार कोशिश की और मेरे चिल्लाने पर मुंह दबाये रखा। जब वो भगा तो मैं भी उसके पीछे भागी और तभी मैंने देखा कि वो सत्यदेव है। उसने मेरे साथ गलतकाम किया।”

Advertisment

महिला के नाती सुरेश ने कहा, “हम गरीब हैं और वो अच्छे पैसे वाले हैं और यहीं हम कमजोर पड़ जाते हैं। क्या होगा ज्यादा-से-ज्यादा उसे थाने में एक दिन रख कर छोड़ देंगे बस।”


Advertisment

हालांकि महोबा में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी महोबा के ही चरखारी ब्लाक के एक गांव में मलखान नाम के आदमी पर एक महिला ने बलात्कार को आरोप लगाया। महिला का कहना था कि ‘उसने मुझे रास्ते में कई बार टोका लेकिन जब मैंने उसकी किसी बात का जवाब नहीं दिया तब उसने यह दुष्कर्म कर डाला।’


इस मामले में, गांव के चौकीदार का कहना है कि ‘मलखान इससे पहले भी दो बार, एक लड़की और एक पचास साल की बुजुर्ग महिला के साथ भी ऐसा जघन्य अपराध कर चूका है। दरअसल, मलखान का दिमागी संतुलन सही है नहीं इसलिए वह इस तरह के काम करता है लेकिन यह अब बढ़ते जा रहे हैं जो गाँव की बाकी महिलाओं के लिए खतरनाक होता जा रहा है।’

Advertisment

इस पर महोबा एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर लगातार हमारा ध्यान है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उन पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Advertisment

इन घटनाओं के बीच अफ़सोस की बात यह है कि गाँव वाले आरोपी को अच्छी तरह जानते हैं फिर भी उसके प्रति गाँव वालों का रवैया लापरवाही से भरा हुआ है। कैसा हो यदि सभी गाँववासी आरोपियों को गाँव से ही निकाल बाहर करें और महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का एहसास कराएँ!


हैवानियत की हद, महोबा में बलात्कार के दो और मामले reports Khabar Lahariya
Advertisment


 

 
bundelkhand khabar lahariya Women in Uttar Pradesh महोबा