हर कोई चाहता है कि उसे सफलता मिले। जिसके वो सपने देख रहा है वो सब सच हों। लेकिन कहीं न कहीं किसी वजह से वो पीछे रह जाता है। आजकल कई युवकों ने सफल लोगों की नकल करना शुरू कर दिया है और सफल एवं मशहूर लोग अपने दैनिक जीवन में जो कुछ भी करते हैं, ये युवक उन कामों और आदतों की नकल करते हैं। लेकिन यह तरीका बिलकुल गलत है।
जिंदगी में सफल होने के लिए करें 10 छोटे बदलाव -
1. जल्दी सुबह उठने की आदत
आजकल की टेक्नोलॉजी की दुनिया ने लोगो को बिगाड़ के रख दिया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के कारण अब लोग रात भर जागते रहते हैं। यदि आपको सफल होना है तो एक बात जान लें कि इस आदत से छुटकारा पाना होगा। इसलिए आप सुबह जल्दी उठाने कि आदत डालें। अगर आप सुबह जल्दी उठाते हैं तो आपके मन मष्तिष्क की क्षमता बाकियों से तेज़ होने लगती है।
2. पूरा दिन प्लान करें
हालाँकि हमे यह नहीं पता होता कि अब आगे क्या होने वाला है। लेकिन इस सबके बावजूद भी आप सबसे पहले अपने पुरे दिन को अच्छे से प्लान करें। हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ का समय निर्धारित करें। ऐसा करने से आप अपने टाइम को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे और भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में शायद खुद के दो पल चुरा पाएंगे। अपने लिए पूरे दिन की योजना बनाकर आप अपने कार्य और जीवन के बीच बेहतरीन संतुलन कायम कर सकते हैं।
3. थोड़ी एक्सरसाइज भी करें शामिल
अब अगर आप सुबह उठ ही रहें हैं तो साथ में एक्सरसाइज को भी अपनी आदतों में शामिल करें। थोड़ा सा व्यायाम आपकी लाइफ को चुस्त दुरुस्त बनाने में मदद करता है। एक्सरसाइज करने से आप फ्रेश महसूस करते हैं और पुरे दिन के किसी भी काम को करने में आलस नहीं आता।
4. हाइजीन मेनटेन करना है जरुरी
लाइफ में काम के प्रेशर तो आता जाता रहता है लेकिन इस वजह से आप खुद पर फोकस करना न भूलें। आपकी सेहत सबसे अधिक जरुरी है इसलिए सेल्फ हाइजीन का खास ख्याल रखें। न सिर्फ खुद का बल्कि अपने आस पास भी हाइजीन रखना साफ़-सफाई रखना आपके प्रति लोगो के इम्प्रेशन को बढ़ता है। इसलिए जितना हो सके साफ़ रहने की कोशिश करें।
5. खुद के लिए निकाले समय
भाग दौड़ भरी जिंदगी में कहीं आप खुद को तो नहीं खोते जा रहे हैं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि किसी भी काम से ज्यादा जरुरी है आपका अपना ख्याल रखना। कामकाज में कहीं आप इतने बिजी न हो जाएं कि खुद के लिए कभी वक़्त ही न निकले। इसलिए कोशिश करें कि कभी शॉपिंग पर जाएं तो कभी बस अकेले में बैठ कर खुद के साथ वक़्त बिताएं।
6. फ़ोन से बनाएं कुछ देर के लिए दूरी
काम हो या मनोरंजन, हर चीज़ के लिए हम इंटरनेट, फ़ोन , लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हमेशा घिरे रहते हैं। अगर आपको सफलता पानी है तो कुछ समय के लिए बिलकुल एकांत में ,इन सभी चीज़ों से दूर कुछ वक़्त बिताएं। असल में इंटरनेट और फ़ोन की इतनी बुरी आदत हमें लग चुकी है कि बिना इनके हम एक पल भी नहीं गुजार पाते।
7. रीडिंग करें
हमेशा कोई न कोई पुस्तक या लेख पढ़ने की आदत जरूर डालें। किसी सफल व्यक्ति की जीवनी या लेख पढ़ने से आपको निश्चित रूप से उनके सफलता प्राप्त करने के मंत्रों के संबंध में जानकारी मिल जाती है। जो लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं वह केवल नई जानकारी हासिल करने के लिए पढ़ाई करने के बजाय अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए अच्छी किताबें पढ़ते हैं। पढ़ना आपको हर दिन कुछ नया सीखने में मदद करता है जिससे आप आत्म-विश्लेषण कर सकते हैं और कौशल सीखने के लिए प्रेरित होते हैं और कोई भी शिक्षक आपको यह नहीं सिखा सकता है।
8. छोटे लक्ष्यों से करें शुरुआत
लाइफ में हमेशा कुछ बड़ा अचीव करने से पहले छोटे छोटे लक्ष्यों पर ध्यान लगाएं। छोटे लक्ष्य निर्धारित करना काफी फायदेमंद भी होता है क्योंकि इससे आप बड़े लक्ष्य की ओर अपनी प्रगति की जांच कर सकते हैं जिससे आपको अपनी जिंदगी की प्रगति के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलती है। ख़ास बात तो यह है कि जैसे ही आप अपना पहला लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं, आप तुरंत अपने अगले लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोशिश शुरू कर देते हैं।
9. खुद पर रखें विश्वास
हमेशा दूसरों से प्रेरित होना या किसी की नक़ल करना आपको सफलत नहीं दिला सकता। एक ही चीज़ है जो आपका साथ कभी नहीं छोड़ती, वो है आपका आत्मा विश्वास। सफलता के लिए मूल मंत्र की तरह साबित होता है आपने खुद पर अटल विश्वास। इसलिए किसी भी काम को करने से पहले अपने आपको पूरी तरह तैयार करें।
10. दोस्तों से रहें कनेक्टेड
चाहे कुछ भी हो जाए, आप कितने ही बिजी क्यों न हो लेकिन अपने दोस्तों के लिए कुछ समय निकालना न भूलें। अक्सर यह देखा गया है कि लोग काम के चक्करों में अपने दोस्तों को पीछे छोड़ जाते हैं। लेकिन यह गलत है। लाइफ के हर स्टेज में जब कभी आपको किसी आने की जरुरत होगी तो आपको अपने दोस्त ही याद आएगे। इसलिए सफलता पानी है तो अपनी सुख दुख को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।