Advertisment

5 Psychological Tricks: ये ट्रिक्स बनाएंगी आपकी जिंदगी को आसान

author-image
New Update

क्या आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति वैसे ही बर्ताव करें जैसा आप चाहते हैं? यह सुनने में बहुत अजीब लग सकता है और थोड़ा मुश्किल भी। लेकिन हम आपको बता दें कि किसी व्यक्ति के दिमाग को समझने के लिए हमें साइकोलॉजी में मास्टर करने की जरूरत नहीं होती। केवल कुछ साइकोलॉजिकल ट्रिक ही आपकी इस काम में मदद कर सकती हैं।

Advertisment

अगर आप भी अपनी जिंदगी को आसान बनाना चाहते हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी साइकोलॉजिकल ट्रिक्स जो चुटकियों में आपकी जिंदगी को बना देंगी आसान। 

1. एयरपोर्ट पर लगा शीशा

क्या आपने कभी गौर किया है कि जब आप किसी एयरपोर्ट पर जाते हैं तो रिसेप्शनिस्ट के पीछे हमेशा एक शीशा लगा होता है। इसके पीछे एक बहुत ही गुप्त कारण है। जब आप रिसेप्शनिस्ट से किसी बात या शिकायत करने जाते हैं तब आपका ध्यान शीशे की तरह जाता है और आप खुद को देखने लगते हैं।

Advertisment

एक बार जब आपको पता चल जाता है कि आप गुस्से में कैसे लगते हैं तो आप धीरे-धीरे अपने दिमाग को शांत करने लगते हैं। रिसेप्शनिस्ट के पीछे लगे शीशे का यही मकसद होता है कि वह आप को शांत कर दे।

2. विकल्प देने से समस्या होती है आसान

जब आप किसी को कुछ करने के लिए मनाना चाहते हो लेकिन यह आपके लिए मुश्किल काम है। तो आप उस व्यक्ति को कुछ विकल्प दीजिए। इससे उसे ऐसा लगता है कि सब कुछ उसके कंट्रोल में है और वह अपनी इच्छा अनुसार अपना फायदा देख कर कोई भी विकल्प चुन सकता है। उसे ऐसा लगता है कि आप उस पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं बना रहे।

Advertisment

3. 4 सेकेंड का मौन है रिजेक्शन

अगर कोई आपसे बदतमीजी से बात कर रहा है या आपको गलत बोल रहा है तो बस 4 सेकेंड के लिए उसे कुछ मत बोलिए। अपने दिमाग में 4 तक गिनती करने तक उसे रिजेक्शन महसूस होने लगेगा। आपका शांत स्वभाव और कूलनेस उसकी बदतमीजी और बदसलूकी का जवाब होती है। 

यह उसे महसूस कर आएगा कि आपके सामने उसकी बातों की कोई कीमत ही नहीं है।

Advertisment

4. किसी एक इन्सान से मांगे मदद

जब आप किसी परेशानी में हो और आपको मदद चाहिए तो "कोई मदद करो" ऐसे ना चिल्लाए। इसके बजाय आप किसी एक खास व्यक्ति को निशाना बनाकर उससे मदद मांगे। जैसे कि "आप हरी टी-शर्ट वाले भैया मेरी मदद करो"। यह ट्रिक आपकी मदद जरूर करेगी। 

5. कॉम्पिमेंट से होगी दोस्त्ती

Advertisment

जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो उसके अच्छे कामों के बारे में थोड़ी रिसर्च करके उसे कंपलीमेंट जरूर दें। आपके कॉन्प्लीमेंट देने पर उसे ऐसा लगेगा जैसे कि आप उसके दोस्त हैं और वह आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगा। यह ट्रिक सिर्फ पर्सनल जिंदगी में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल जिंदगी में भी काम आती है।

साइकोलॉजिकल ट्रिक्स
Advertisment