Advertisment

5 Reasons Divorce Is Not Wrong: जानें तलाक लेना क्यों नहीं है गलत

author-image
New Update

हमारे देश में पति- पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम अपना सारा जीवन घुटकर बिता दें। घुट-घुटकर जीने से अच्छा है कि हमें एक कठोर फैसला ले लेना चाहिए। तलाक बहुत बड़ा फैसला है लेकिन अत्याचार सहने से अच्छा है।

Advertisment

5 चीजें हो रही हों तो उन्हें ये फैसला जल्दी लेने की जरूरत है-

1. सेल्फ रिस्पेक्ट  

बात अगर सेल्फ रिस्पेक्ट की आ जाएं तो उस रिश्ते को खत्म कर देने  में ही भलाई है। अगर आप ऐसे रिश्ते में हर बार झुकते हैं और रिश्ता खत्म नहीं करना चाहते हैं तो आप ग़लत कर रहे हैं। जिस रिश्ते में ‌रिस्पेक्ट नहीं होती वे रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चलते।

Advertisment

2. धोखा  

अगर आपक पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो उसे और मौका नहीं देना चाहिए। क्योंकि जब वह व्यक्ति एक बार धोखा दे सकता हैं तो वह कभी भी आपको धोखा दे सकता है। ऐसे में तलाक देना कोई ग़लत बात नहीं है।

3. एक्स्ट्रा आफेयर

Advertisment

अगर आपका पार्टनर आपके के साथ लाॅयल नहीं है वो किसी और से प्यार करता है तो ऐसे में आपको तलाक देने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना नहीं चाहिए और उसे तलाक दे देना चाहिए।

4. मानसिक शोषण 

इस बात पर कोई शक नहीं कि शादी के बाद महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, हालांकि उसके ऊपर सारी घर की ज़िम्मेदारियों का बोझ डाल देना गलत है। आपको अपनी पत्नी के साथ काम में बराबर से हाथ बंटाना चाहिए, जिससे उनका बोझ कम हो सके। लेकिन जो पुरुष घर का काम करने को छोटा समझते हैं, वे लगातार पत्नी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे होते हैं। जिसका एक परिणाम तलाक के रूप में सामने आता है।

Advertisment

5. सपनों पर ताला 

आपको अपनी पत्नी के साथ काम में बराबर से हाथ बंटाना चाहिए, जिससे उनका बोझ कम हो सके। लेकिन जो पुरुष घर का काम करने को छोटा समझते हैं, वे लगातार पत्नी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे होते हैं। जिसका एक परिणाम तलाक के रूप में सामने आता है।

तलाक टॉक्सिक मैरिज से बेहतर है के 5 कारण
Advertisment