Advertisment

5 Signs Your Husband Is Cheating: इन संकेतों को नजरंदाज न करें

author-image
New Update

एक रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी होता है विश्वास। जब इस विश्वास को ठेस पहुंचती है तो रिलेशनशिप की जड़ें पूरी तरह हिल जाती है। विश्वास वफादारी से आता है। अगर आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार नहीं होंगे तो आप दोनों का विश्वास भी ज्यादा लंबे समय तक सांस नहीं ले पाएगा।

Advertisment

लेकिन आपको विश्वास में अंधा बनने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी आंखें खुली अपने चाहिए क्योंकि हो सकता है आपका पति आपके विश्वास का फायदा उठा रहा हो। क्या आपने अपने पति को आपसे ज्यादा किसी दूसरी महिला की बातें करता सुना है? या फिर वह अपना फ़ोन बाथरूम मे लेकर जाता है? सतर्क हो जाइए क्योंकि यह इस बात के संकेत हो सकते हैं कि आपका पति आपको धोखा दे रहा है।

5 चीज़ें जो बताती हैं कि आपका पति आपको धोखा दे रहा है -

1. सेक्स में दिलचस्पी न दिखाना

Advertisment

सेक्स एक रिलेशनशिप का इकलौता महत्वपूर्ण भाग तो नहीं होता लेकिन इसका काफी महत्व होता है। केवल सेक्स से आपके पार्टनर के साथ आपकी इंटिमेसी का पता नहीं चलता है। लेकिन यह इसमें एक बड़ा रोल निभाता है।

अगर आपका पति किसी और महिला के साथ सो रहा है या आपके साथ सेक्स में अब पहले जैसी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहा है।

2. बाथरूम में फ़ोन लेकर जाना

Advertisment

अगर आपका पति हर वक्त अपना फोन अपने साथ लेकर घूमता है, यहां तक कि बाथरूम में भी फोन अपने साथ लेकर जाता है तो हो सकता है कि वह आपसे अपने किसी अफेयर को छुपाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए वह नहीं चाहता कि उसका फोन आपके हाथ लग जाए और आपको कुछ भी मालूम हो।

3. दूसरी महिला की बातें

अपनी पत्नी के सामने बैठकर उसकी बातें करने के बजाए अगर कोई पति किसी और महिला की बातें करता है तो उसका क्या मतलब हुआ? हो सकता है कि अब उसकी दिलचस्पी किसी दूसरी महिला में आ गई। आपको इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Advertisment

4. महंगे तोहफे देना

क्या आप भी अपने पति से मिल रहे नहीं और महंगे तोहफे से बहुत खुश हैं? जरा सावधान हो जाइए क्योंकि आपकी है खुशी ही परेशानी बन सकती है। अकसर पुरुष अपने अफेयर को छुपाने के लिए पत्नी को तोहफे देकर खुश करते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं ताकि वह उन पर शक ना करें।

5. आप पर चीटिंग का आरोप

Advertisment

कुछ पति अपनी पत्नियों पर चीटिंग का आरोप लगाते हैं। उन्हें एक इनसिक्योरिटी होती है कि शायद उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही है इसलिए वह अपना बैकअप प्लान बनाने के लिए अपने पत्नी के साथ ही चीटिंग कर जाते हैं।

आपको हिम्मत नहीं हारनी है

आपको अपने पति की चीटिंग के बारे में जानने के बाद हड़बड़ी नहीं करनी है। उसकी चीटिंग की बहुत से कारण हो सकते हैं इसलिए खुद को दोषी ना ठहराएं। आप दोनों को एक दूसरे के साथ शांति से बैठ कर कम्युनिकेट करने की ज़रूरत है और एक दूसरे की परेशानियों को समझने की भी।

रिलेशनशिप
Advertisment