Advertisment

5 Films On Amazon Prime For Weekend: जुग जुग जियो जैसी फिल्में

author-image
New Update

जैसे-जैसे लोगों का फिल्मों में टेस्ट बदल रहा है और वीकेंड मनाने के उनके तरीके में बदलाव आ रहा है वैसे वैसे फिल्मों का स्तर भी ऊंचा हो रहा है। लोग अब सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखने के बजाय घर बैठकर टीवी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा विकसित हो गए हैं।

Advertisment

ऐसे ही प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है अमेजॉन प्राइम वीडियो। अधिकतर सुपरहिट फिल्में अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है। आज ही कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो ने भी अमेजॉन प्राइम पर एंट्री ली है। यह फिल्म भी आपके लिए इस वीकेंड पर देखने का एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Amazon Prime पर इस वीकेंड देखें यह सुपरहिट फिल्में -

1.jug jug Jiyo

Advertisment

यह फिल्म 24 जून को थियेटर में रिलीज हुई थी। इसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ओटीटी के दर्शकों को इस फिल्म के ऑनलाइन रिलीज होने का इंतजार था। आज वह इंतजार खत्म हुआ और जुग जुग जियो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप इस वीकेंड के लिए किसी नई और रिलेशनशिप आधारित फिल्मों की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

2. Raazi

मेघना गुलजार की इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। उन्होंने सहमत खान नाम की एक जवान महिला का किरदार निभाया है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत की स्पाई एजेंट बनकर पाकिस्तान जाती हैं। सहमत को उसके पिता शादी करके एक पाकिस्तानी परिवार में भेजते हैं जिससे वह जासूसी कर सके।

Advertisment

3. Gully boy

इस फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद नाम के कॉलेज छात्र का किरदार निभाया है। मुंबई में रहने वाला अपने पैशन को खोज निकालता है और लिरिक्स लिखकर उन्हें परफॉर्म करने की कोशिश करता है। देखते ही देखते उसका यह टैलेंट उसके लोकल स्टारडम में बदल जाता है। आलिया भट्ट ने इसमें मुराद की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है। अगर आप म्यूजिक की स्टोरी पर आधारित कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे जरूर देखें।

4. Sherni

Advertisment

इस फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर विद्या विंसेंट (विद्या बालन) को अमित द्वारा एक चीते को तलाशने के लिए भेजा जाता है। एक सरकारी अधिकारी होने के कारण विद्या को भ्रष्टाचार और भारतीय समाज के दुष्ट तत्व जैसे लैंगिक असमानता का सामना भी करना पड़ता है। नारीवाद को बढ़ावा देती यह फ़िल्म महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।

5. Jalsa

यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई एक थ्रिलर है। इसमें विद्या बालन और शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह फिल्म 18 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो गई थी। इसमें विद्या ने माया मेनन और शेफाली शाह ने रुखसाना मोहम्मद का किरदार निभाया है। इस फिल्म का केवल नाम जलसा नहीं है बल्कि यह देख कर आपको भी जलसा जाएगा।

entertainment
Advertisment