हर रोज के काम और थकान भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए ट्रैवल करना एक अच्छा ऑप्शन है। शिमला या मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर जाकर दिमाग फ्रेश हो जाता है और काम करने की भी ऊर्जा मिलती है। मगर अकेले ट्रेवल करना लड़कियों के लिए कठिन और असुरक्षित हो सकता है। इसका मतलब यह नहीं है की लड़कियां ट्रैवल नहीं कर सकती और उन्हें केवल घर पर बैठना चाहिए।
हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको ट्रैवल करते समय फॉलो जरूर करनी चाहिए। यह टिप्स आपकी ट्रैवल गाइड की तरह काम करेंगी और आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देंगी। सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है और इसके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए। इसलिए सुरक्षित ट्रेवल के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
1. दोस्तों और परिवार से कॉन्टेक्ट
जब भी आप ट्रेवल कर रही हो तो अपने दोस्तों और परिवार के टच में जरूर रहे। अगर आपको प्राइवेसी की समस्या नहीं है तो आप उनके साथ अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकती है। इससे आपके खतरे में होने से उन्हें पता चल जाएगा और वह आपकी मदद कर पाएंगे।
2. सारा पैसा एक जगह न रखे
अधिकतर लोग सारे कैश को अपनी एक जेब या पर्स में इकट्ठा करके रखना बेहतर समझते हैं। मगर यह बुद्धिमानी नहीं है। एक जगह सारा पैसा रखने से अगर चोरी होती है तो सारा पैसा एक साथ चोरी हो जाएगा। जब आप पैसे को अलग-अलग जगह पर रखते हैं तो यह संभावना होती है कि आपके कुछ पैसे चोरी होने के बाद भी आपके पास इमरजेंसी के लिए पैसे बचेंगे और आप खाली हाथ रोएंगे नहीं।
3. डॉक्यूमेंट्स की एक्स्ट्रा कॉपी
ट्रैवल करते समय आईडी और लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट बहुत संभाल कर रखना चाहिए। हो सकता है आपने अपने फोन या लैपटॉप में उन्हें संभाल कर रखा हो। मगर चोरी के मामले में यह आपके लिए मुश्किल बन सकता है। इसलिए फोन और पर्स से अलग अपने डॉक्यूमेंट की एक्स्ट्रा कॉपी किसी सुरक्षित जगह पर जरूर रखकर अपने साथ ट्रैवल करें।
4. फर्स्ट एड
आपने फर्स्ट एड किट के बारे में तो सुना ही होगा। यह किसी भी चोट या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के वक्त सबसे पहले इस्तेमाल की जाती है। इसमें बुखार, दर्द, डेटॉल, जलन, आदि की दवाइयां होती हैं। ट्रैवल करते समय कब आपको इनकी जरूरत पड़ जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए फर्स्ट एड किट को अपने साथ रखें। यह आपको हेल्दी रहने के काम आएगी।
5. इमरजेंसी के लिए नंबर याद रखें
अगर गलती से आपका फोन या लैपटॉप हो जाए तो आपको इमरजेंसी के लिए कुछ करीबी लोगों के कांटेक्ट नंबर या लोकल नंबर जैसे पुलिस और एंबुलेंस, याद होने चाहिए। यह इमरजेंसी के दौरान आपके काम आ सकते हैं।