First Date Advice: 5 बातों का रखें ध्यान, वरना डेट पड़ सकती है भारी

author-image
New Update
dating

आपने सुना ही होगा कि फर्स्ट इंप्रेशन लास्ट इंप्रेशन होता है। पहली बार किसी डेट पर जाना किसी जंग को जीतने से कम नहीं होता है। पहली डेट पर जाने का जितना स्ट्रेस होता है उतना ही उत्साह भी होता है। डेट के लिए अच्छे से तैयार होना और अपने क्रश के साथ एक रोमांटिक डिनर करना। यह वाकई किसी सपने से कम नहीं है।

Advertisment

लेकिन क्या आप अपने पूरे होते हुए सपने को अपनी छोटी सी गलतियों के कारण टूट जाने देना चाहते है? नहीं ना। लेकिन वह गलतियां क्या हो सकती है? कुछ सवाल खुद से कीजिए। आपको एक डेट पर अपने क्रश से कितनी बातें शेयर करनी है? किन विषयों के बारे में उससे बात नहीं करनी है? क्या आपको अब थोड़ी टेंशन हो रही है। अगर हां, तो हम आपकी मदद करने के लिए हाजिर हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको पहले डेट पर जाते समय याद रखनी है -

1. समय पर पहुंचे

किसी भी डेट पर आप का सबसे पहला इंप्रेशन आपके वक्त से पहुंचने पर निर्भर करता है। हो सकता है आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो लेकिन अगर आप वक्त पर पहले डेट पर नहीं पहुंचेंगे तो आपका इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ेगा। आपको कैसा लगेगा जब आपका पार्टनर डेट पर लेट आए? उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि आपको वक्त पर क्यों पहुंचना है।

Advertisment

2. ज्यादा बाते शेयर न करें

हो सकता है आप अपने ऑफिस के बॉस के रोज की चिल चिल से परेशान हो या परिवार के शादी के प्रेशर से फ्रस्ट्रेटेड हो। लेकिन आपको अपने पार्टनर के साथ ज्यादा बातें शेयर नहीं करनी है। आपको अपने बारे में ईमानदारी से जो बताना है सच बताना है। पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे अपना थैरेपिस्ट ही बना ले।

3. एक्स के बारे में बात नहीं

Advertisment

आप की पहली डेट आपके और आपके पार्टनर के बीच की होनी चाहिए। आपको अपनी बातचीत में गलती से भी अपने एक्स को बीच में नहीं लाना है। अगर आप और आपका पार्टनर अपने अतीत के बारे में इमानदार और वफादार होना चाहते हैं तो इसके लिए तीसरी या चौथी डेट तक इंतजार करें। पहली डेट पर आप दोनों का फोकस एक दूसरे पर होना चाहिए।

4. कंफर्टेबल कपड़े पहनें

अधिकतर लोग एक डेट को अपनी परीक्षा समझ लेते हैं जहां उन्हें फॉर्मल कपड़ों में जाना हो। आप की पहली डेट पर आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिनमें आप कंफर्टेबल महसूस करें। अगर आप कंफर्टेबल महसूस करेंगे तो आप ज्यादा कॉन्फिडेंट लगेंगे। केवल अच्छा इंप्रेशन जमाने के लिए आज सुविधाजनक कपड़े ना पहने।

Advertisment

5. ओवरड्रिंकिंग न करे

कुछ लोग मजे मजे में इतनी शराब या वाइन पी जाते हैं कि इन्हें बाद में होश ही नहीं रहता। दोस्तों के साथ यह अच्छी चीज है लेकिन आप की पहली डेट पर यह ठीक नहीं। बेहोशी की हालत में किसी ऐसे इंसान के साथ घर पहुंचना जो आप से पहली बार मिला है ठीक नहीं लगता है।

पहली डेट