Kareena kapoor In Koffee With Karan 7: सारा से ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

author-image
New Update

कॉफी विथ करन के नए एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने के लिए आए थे। एपिसोड के दौरान करीना कपूर और आमिर खान ने एक दूसरे और अपने बारे में ऐसे बहुत से खुलासे किए जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उन दोनों ने अपनी मॉडर्न फैमिली के बारे मे भी बात की।

सारा अली खान से पहली मुलाकात

Advertisment

करीना कपूर ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का ब्योरा भी दिया। उन्होंने बताया कि जब वह सारा अली खान से पहली बार मिली थी तो वह अपनी मां, अमृता सिंह के पीछे छिप रही थी। फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर उनकी यह पहली मुलाकात बहुत रोचक थी।

सारा अली खान करीना कपूर के कभी खुशी कभी गम फिल्म के कैरेक्टर पू और यू आर माई सोनिया की बहुत बड़ी फैन थी। अमृता सिंह ने बात करीना को बताई थी और कहा कि सारा उनके साथ एक फोटो लेना चाहती है। सारा अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी की बेटी हैं। करीना कपूर कहती है कि पता नहीं लोग इस बात पर इतनी चर्चा क्यों करते हैं। सारा और इब्राहिम सैफ के बच्चे हैं और सैफ की उनकी तरफ़ ज़िम्मेदारी है।

सैफ के बच्चों के साथ करीना के दोस्तीपूर्ण संबंध

सैफ अली खान के उनकी पहली बीवी, अमृता सिंह से दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सारा सैफ की तरह ही बॉलीवुड की अभिनेत्री है और इब्राहिम अली खान करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisment

करीना के सारा अली और इब्राहिम से काफ़ी दोस्तीपूर्ण संबंध हैं। सैफ के करीना कपूर के साथ भी दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान। 

इस एपिसोड में आमिर ख़ान ने भी अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपनी वर्तमान रिलेशनशिप के बारे में बात की।

बॉलीवुड