Katrina Kaif ने कहा विक्की का मिलना क़िस्मत में लिखा था

author-image
Swati Bundela
New Update
katrina is pregnant?

कैटरीना कैफ इस ऐपिसोड में काफी मस्ती भरे अंदाज में दिखी और उन्होनें अपने पती विक्की कौशल और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की। आपको बता दें कि इस जोड़े ने पिछले साल राजस्थान में एक भव्य समारोह में शादी की थी। 

Advertisment

करण के साथ कॉफी पर कैटरीना ने कबूल किया कि वह नहीं जानती थी कि विक्की कौशल कौन है!, दोनों के बीच यह प्यार वास्तव में अप्रत्याशित है। उन्होनें कहा कि बहुत सी ऐसी चीजें चल रही थीं जो पूरी तरह से संयोग था। ऐसा लगता है कि यह सब होना ही था, जैसे कि यह सब उनके भाग्य में लिखा हुआ था। 

कैटरीना कैफ और विक्की पहली बार कब मिले थे 

कैटरीना ने बताया कि विक्की कौशल से उनकी पहली बार मुलाकात स्क्रीन अवार्ड्स के दौरान हुई थी। साथ ही यह भी खुलासा किया कि जब मीडिया में यह खबरें खूब चल रही थीं कि मैं और विक्की एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तब हमारे बीच कुछ भी ऐसा नही था। लेकिन यह बात बहुत खबरों में थी। जो कि हम दोनों के लिए बहुत अजीब और अटपटा था। 

उन्होंने बताया कि जब मैं और विक्की एक दूसरे को डेट कर रहे थे और मैं यह बात किसी और से साझा करती थी तो अक्सर लोगों के रिय्कशन अचंभित होने वाले होते थे। करण के यह पूछे जाने पर कि विक्की कौशल के साथ डेटिंग की खबर उन्होने सबसे पहले किसे बताई थी, इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने यह बात सबसे पहले जोया अख्तर के साथ साझा की थी।

Advertisment

कॉफ़ी विद करण काउच के पहले के सीज़न में कैटरीना ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनको लगता है वह और विक्की कौशल एक साथ काफी अच्छे दिखेगें। यह जानकर विक्की कौशल काॅफी काउच पर खुशी के मारे बेहोश होने की एक्टिंग की थी। इसके तुरंत बाद खबरें आने लगीं थी कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद दोनों ने पिछले साल शादी कर ली। उनकी यह प्रेम कहानी एक कारण है कि कॉफ़ी विद करण काउच को 'मैनिफेस्टेशन काउच' भी कहा जाता है।

आपको बता दें कि अब कैटरीना कैफ गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'फोन भूत' में जैकी श्रॉफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज होगी।

Katrina Kaif Vicky Kaushal