KBC 2022 Update: कब, कहां, कैसे आएगा KBC सीजन 14, जाने सब कुछ

author-image
New Update

कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन का बहुत मशहूर और लोकप्रिय रियलिटी शो है। इसमें कुछ लोग ऑनलाइन माध्यम से सेलेक्ट होकर स्टेज पर आते हैं जिन्हें कुछ सवालों का जवाब देना होता है। जैसे जैसे वह सवाल का जवाब देते जाते हैं उनकी ईनाम की रकम रकम बढ़ती जाती है। आखरी इनाम की रकम 7 करोड़ है जो बहुत बड़ा अमाउंट है।

Kaun banega crorepati का नया सीजन (2022)

Advertisment

कौन बनेगा करोड़पति 13 सालों में 13 हिट सीजन देने के बाद इस साल 2022 में अपने 14वें सीजन के साथ लौट आया है। आखरी बार जब यह शो टेलीकास्ट हुआ था तब पूरा विश्व कोरोना महामारी से गुजर रहा था। इसी कारण शो के नियमों और संचालन में काफी बदलाव भी किए गए जैसे ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को हटाना। लेकिन इनमें से काफी बदलावो को परिस्थिति के सामान्य होने के कारण वापस पहले जैसा कर दिया गया।

कब, कहां और कैसे होगा टेलीकास्ट

कौन बनेगा करोड़पति के 14वे सीजन के टेलीकास्ट होने की पब्लिक अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह शो अगस्त 2022 के बीच में शुरू होगा और सोनी टेलिविजन पर टेलीकास्ट होगा। आप इसे हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक रात को 9:00 बजे लाइव देख सकते हैं। जो लोग टेलीविजन नहीं देखते वैसे Sony LIV एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

आप इसे jiotv पर भी देख सकते हैं। 

Amitabh Bachchan करेंगे होस्ट

कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के सोनी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है। इसे शुरू से बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आए हैं और इस बार भी इस शो को वही होस्ट करेंगे। शो में कई बार सेलिब्रिटीज भी कंटेस्टेंट बन कर आ चुके हैं। पिछले वर्ष कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार कंटेस्टेंट बनकर आए थे।

Advertisment

अब हर रात 9:00 बजे आप अपने मनपसंद मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिर से टीवी पर देख पाएंगे। इस शो के रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं। अगर आप भी शो के प्रतियोगी बनना चाहते हैं और 7 करोड़ जीतना चाहते हैं तो आज ही रजिस्ट्रेशन कर ले।

शो में हुआ बड़ा बदलाव

शो के आखिरी सीजन तक कंटेस्टेंट के सामने दो विकल्प होते थे। अगर वे 1 करोड के सवाल तक पहुंच कर हार जाते थे तो उन्हें केवल अपने पिछले सवाल का इनाम ही मिलता था जिसकी कीमत 50 लाख होती है। लेकिन इस बार इसमें बदलाव करके 75 लाख का सवाल भी जोड़ा गया है।

लोगों को एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने के लिए अब 50 लाख के बाद 75 लाख का सवाल भी पार करना पड़ेगा। अगर वह इसका जवाब देने के बाद एक करोड़ के सवाल तक पहुंच जाते हैं और हार जाते हैं तो उन्हें 75 लाख रुपए मिलेंगे। यह नए सीजन के कंटेस्टेंट के लिए एक सुनहरा मौका है।

entertainment