Advertisment

Mismatched Season 2 में सेलिना थॉमस की भूमिका निभाने वाली मुस्कान जाफ़री

author-image
Swati Bundela
19 Oct 2022
Mismatched Season 2 में सेलिना थॉमस की भूमिका निभाने वाली मुस्कान जाफ़री

नेटफ्लिक्स का बहुत पॉपुलर शो मिसमैच्ड अपना सेकंड सीजन लेकर आ गया है। सेकंड सीजन बहुत से दिलचस्प टुविस्ट और टर्नस से भरा हुआ है। मिसमैच्ड का दूसरा सीज़न न केवल डिंपल और ऋषि (प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ) के बीच प्यार को दर्शाता है बल्कि यह उनके सभी दोस्तों खिसकर सेलिना थॉमस (डिंपल की रूममेट) के रोमांटिक जीवन में भी अराजकता का कारण बताता है।

Advertisment

मिसमैच्ड के इस सीज़न में सेलिना थॉमस की भूमिका निभाने वाली मुस्कान जाफ़री का किरदार काफी दिलचस्प है, क्योंकि वह अपनी पहचान के साथ जूझती नजर आती है।

कौन है मुस्कान जाफ़री?

मुस्कान जाफ़री मिसमैच्ड के सीज़न 2 में सेलिना थॉमस की भूमिका में है। वह डिंपल की रूममेट (प्राजक्ता कोली) है। सीज़न 1 में उसकी कहानी को नम्रता (देवयानी शौरी) और सेलिना के बीच लड़ाई के साथ छोड़ दिया गया था। जब सेलिना ने नम्रता से अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में बताया था तो उन दोनों के बीच एक अजीब सी शर्मनाक स्थिति बन गई थी। सीजन 2 वहीं से शुरू हुआ है जहां सीजन 1 छूटा था। हालांकि रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली मिसमैच्ड शो के प्रमुख किरदार हैं लेकिन सीजन 2 इस बार की कहानी सभी भूमिकाओं को अच्छी तरह से कवर करता है खासतोर पर सेलिना के किरदार को।

इस सीजन में जाफरी के किरदार को काफी प्यार मिला है। जाफरी का किरदार लोगों ने काफी पसंद किया है क्योंकि उसका किरदार क्वीर कम्युनिटी के द्वारा फेस की जाने वाली कठिनाइयों को दर्शाता है। मिसमैच्ड के फैंस जाफ़री के काम को सोशल मीडिया पर काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं और उसके किरदार के प्रति सहानुभूति भी रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस शो में उनको उनका सच्चा प्यार मिलने की कामना तक कर रहे हैं। सेलिना सीरीज़ के दूसरे सीज़न में बहुत ड्रामा करती है और उसके चरित्र के विभिन्न पक्षों को शो में दिखाया गया है।

जाफ़री ने साल 2020 अपने ओटीटी करियर की शुरुआत मिसमैच्ड से ही की थी। उन्होंने माधुरी दीक्षित की सीरीज 'फेम गेम' में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में भी उनके प्रदर्शन की कई लोगों ने प्रशंसा की थी। हिंदी फिल्म मीडियम का हिस्सा होने के कारण उन्हें यह विचार आया कि शायद अभिनय करना ही उनका करियर हो सकता है। जाफ़री थिएटर सर्कल में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने कई फिल्मों में वॉयस-ओवर कलाकार के रूप में काम भी किया है। 

Advertisment
Advertisment