अगर आप भी नयी जॉब ढूंढ रहीं है या पहले से ही नौकरी करती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। अपने वर्कप्लेस पर अनजाने में ही सही कई बार ऐसी गलतिया कर बैठते हैं जिनसे हमारी छवि ख़राब हो सकती है। जॉब में आने के लिए केवल स्किल ही नहीं आपके व्यवहार का अच्छा होना भी मायने रखता है। आईये जाने कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जिन्हें वर्कप्लेस पर नहीं करना चाहिए।
ये 5 गलतियां आपको वर्कप्लेस पर कभी नहीं करनी चाहिए-
1. पर्सनल लाइफ बातों को शेयर करने से बचें
अक्सर ही हम अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ में पर्सनल लाइफ को मिक्स करने की गलती करते ही रहते हैं। लेकिन बता दे कि वर्कप्ले पर जितना हो सके अपने परसनल लाइफ कि बातों को कम से कम शेयर करें। ऐसा करने से आप खुद को एक प्रोफ़ेशनल पर्सनालिटी की तरह डेवलप कर सकते हैं हैं। इससे आपके बॉस और हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट में आपकी अच्छी छवि दिखेगी जो आपके करियर के लिए बहुत जरुरी है।
2. बॉस की निंदा करने से बचें
कई बार आप अपने बॉस का गुस्सा अपने दोस्तों और अन्य इम्प्लॉयी से उसनी आलोचना करके निकालते हैं। ये वर्क प्लेस पर की जाने वाली सबसे बड़ी मिस्टेक है। अपने बॉस या किसी भी अन्य इम्प्लॉयी के पीठ पीछे बातें करना ये एक खराब वर्कर की इंसानी है।
3. फेलो इम्प्लोयियों से दूरी बना कर न रखें
अक्सर देखा गया है कि लोग अधिक प्रोफ़ेशनल बनने के चक्कर में ऑफिस से पूरी तरह कट जाते हैं। ये सबसे बड़ी गलती है। जब आपके सहकर्मी आपको बाहर जाने के लिए या चाय पीने के लिए आमंत्रित करे तो उनकी पेशकश को ठुकराए नहीं बल्कि उनकी कंपनी एंजॉय करे। इम्प्लोयी एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता है।
4. पिछली नौकरी और उससे जुड़ी बातें करने से बचें
आपको बता दें कि किसी भी नए ऑर्गनाइजेशन में आपकी पुरानी कंपनी के बारे में कोई भी नहीं सुनना चाहता है। क्योंकि सभी ये चाहते है कि आपको इस नई कंपनी में जिस वजह से सिलेक्ट किया गया है वो आप साबित करके दिखाए।कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपनी पुरानी कंपनी के बारे में डींगे हांकते रहते है। वर्कप्लेस पर ऐसा रवैया आपको भरी पड़ सकता है।
5. बहानेबाज़ी से काम नहीं चलेगा
अब आप बच्चे नहीं है कि काम में आनाकानी या बहानेबाजी करें। काम की गंभीरता आपको समझना होगी और बहाने बनाने छोड़ने होंगे। आप अगर कोई काम नहीं करना चाहते हैं तो बहाने बनाने की बजाए स्पष्ट कारण बताएं। यही नहीं, ऑफिस नहीं आना हो तो बहाने बनाकर छुट्टी लेते हैं तो आप मानकर चलिए इससे विश्वसनीयता ही खत्म होगी।