Advertisment

Monsoon Skincare Tips: गर्मी और उमस भरे मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?

author-image
Swati Bundela
New Update

इस मौसम में पसीने आने से लेकर हेयरफॉल, ऑयली स्किन व पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। मगर स्किन केयर के कुछ टिप्स ध्यान में रखकर आप उमस भरे मौसम में अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।

Advertisment

माइश्चराइज 

यूं तो इस मौसम में काफी पसीना आता है लेकिन फिर भी हर स्किन टाइप को माइश्चराइजर की जरूरत होती है। फिर चाहे वह स्किन ड्राई हो या ऑयली। इस मौसम में जैल बेस्ड माइश्चराइजर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह बाकी माइश्चराइजर की तुलना में सही रहते हैं।

फ्रूट फेस पैक लगाएं  

Advertisment

इस मौसम में फ्रूट फैस पैक सबसे हेल्दी माना जाता है। आप चाहें तो असली फ्रूट्स और वैजीटेबल्स को डायरैक्टली भी स्किन पर लगा सकती हैं। स्किन को ताज़ा और स्वस्त बनाने के लिए आप हफ्ते में एक या दो बार फेस पैक लगा सकती हैं।

मेकअप के साथ ओवरबोर्ड न जाएं 

गर्मी के मौसम की तरह ही कम से कम मेकअप के साथ बाहर जाने की सलाह दी जाती है। भारी मेकअप लुक मानसून के मौसम में नहीं रहेगा और बदले में त्वचा के रोमछिद्रों को अवरुद्ध कर देगा। बेस सेट करने के लिए बीबी और सीसी क्रीम जैसे उत्पाद चुनें। इससे त्वचा आसानी से और कुछ ही समय में बेदाग दिखेगी। यह आपकी त्वचा को सांस लेने की भी अनुमति देगा जो बदले में त्वचा को फिर से जीवंत करेगा।

Advertisment

साबुन मुक्त क्लींजर का प्रयोग करें 

मानसून नमी का मौसम है और नमी त्वचा से प्राकृतिक तेलों को छीन लेती है। साबुन क्लीनर या फेस वॉश का उपयोग करते समय आप अपनी त्वचा को अधिक प्राकृतिक तेलों से वंचित कर रहे हैं। इसलिए, मानसून के मौसम में साबुन मुक्त फेस वॉश का इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को शुष्क किए बिना गंदगी और तेल से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

सनस्क्रीन लगाएं 

ऐसे मौसम ‌मे बेहतर तो यह होगा कि आप सनस्क्रीन के इस्तेमाल को अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लें। यह तब भी जरूरी है, जब आप घर के अंदर रहते हैं। अगर आप स्विमिंग के लिए जाते हैं तो आपको कई बार सनस्क्रीन अपनी स्किन पर लगाना चाहिए।

Skincare
Advertisment