Advertisment

Pregnant Women Precautions: कभी न पूछें महिला से प्रेग्नेंसी से जुड़े यह सवाल

author-image
एडिट
New Update

दुनिया में सबसे ज्यादा दर्द अगर कोई झेलता है तो वह है एक प्रेग्नेंट महिला। एक बच्चे को 9 महीने तक पेट में रखना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए मानसिक तैयारी और हिम्मत की जरूरत होती है। प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला का ध्यान अपने और अपने बच्चे की हैल्थ के ऊपर होना चाहिए ना कि आपके उल्टे सीधे सवालो पर।

Advertisment

आपका एक गलत सवाल या आपके मुंह से निकला एक गलत वाक्य किसी महिला की प्रेगनेंसी पर गहरा असर डाल सकता है। आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप किसी के कंफर्ट में दखल देकर उसे असुविधा जनक महसूस कराएं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी कुछ चीजें जो आपको प्रेग्नेंसी के बारे में एक महिला से कभी भी नहीं पूछनी चाहिए।

प्रेग्नेंसी से जुड़े यह सवाल कभी किसी महिला से न पूछें -

1. बेबी के बारे में क्या सोचा है

Advertisment

अकसर लोगों को शादीशुदा जोड़े और के परिवार से ज्यादा उनकी प्रेगनेंसी और बच्चे की फिकर होती हो। बच्चा करना है या नहीं यह एक कपल का फैसला होता है जिसमें ज्यादा सहमति एक महिला की होनी चाहिए।

लेकिन लोग इस बात को समझते ही नहीं है कि यह उनका पर्सनल मामला है और उन्हें इसके बारे में उनसे कोई भी सवाल करने का हक नहीं है। आपको एक महिला से यह नहीं पूछना चाहिए कि उसे बच्चा कब चाहिए क्योंकि यह उसकी पर्सनल चॉइस है।

2. शादी के तुरंत बाद बच्चा?

Advertisment

एक तरफ लोग उन महिलाओं से जो नई शादीशुदा होती है, यह पूछते हैं कि वह बच्चा कब करेंगी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर कोई शादी के कुछ समय बाद ही बच्चा कर लेता है तो लोगों को उसमें भी परेशानी होती है।

वे पूछते हैं कि शादी के तुरंत बाद बच्चा कैसे? क्या तुम पहले से प्रेग्नेंट थी? हाल ही में जब आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की तो लोगों ने इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया।

3. इतना वक्त हो गया शादी को

Advertisment

शादी होने के काफी समय बाद तक अगर कोई कपल बच्चा नहीं करता है तो लोग पूछते हैं की शादी के इतने वक्त बात तक बच्चा क्यों नहीं हुआ। क्या लड़की में कोई खराबी है? लेकिन किसी को कोई हक नहीं कि वह एक लड़की की पर्सनल लाइव और हेल्थ के बारे में इस तरह के सवाल पूछ कर उसे शर्मिंदा करें।

4. अब कुछ महीने काम नहीं करना पड़ेगा

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को ज्यादा काम नहीं करना चाहिए। यह उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। लेकिन लोग तो इस बात का भी महिलाओं को ताना मार देते हैं। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो कुछ लोग कहते हैं अब तो तुम काम करने से बच गई। लेकिन क्या आपको सच में लगता है कि कोई महिला केवल काम से बचने के लिए जिंदगी भर एक बच्चे का बोझ उठाएगी?

5. बच्चे के बाद भी काम करोगी?

पता नहीं क्यों ज्यादातर लोगों के लिए महिलाओं का मां बनना उनके कैरियर की एंडिंग मानी जाती हो। लेकिन मां बनना एक खुशी है कोई पाबंदी नहीं। एक बच्चे के साथ भी अपने करियर को संभाला जा सकता है। यह केवल महिला का फैसला है। आपको अपनी राय देने की कोई जरूरत नहीं।

प्रेग्नेंसी
Advertisment