/hindi/media/post_banners/15wGgDcQFNbv3752QtKd.jpg)
पैगंबर मुहम्मद के ऊपर विवादित टिपण्णी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा इन दिनों ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। बता दें कि नूपुर के विवादित ब्यान के चलते ही कानपूर में हिंसा भड़की थी। भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से बेदखल कर दिया है लेकिन इसके उलट नूपुर शर्मा के समर्थकों ने सुबह से नूपुर शर्मा को ट्विटर पर ट्रेंड कर के रखा है। नूपुर शर्मा पर ट्वीट्स को लेकर बाढ़ सी आगयी है। कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा को नूपुर से माफ़ी मांगनी चाहिए तो कुछ लोग नूपुर को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं।
देखें कुछ ट्वीट्स
20 yrs ago, Balasaheb knew tat #SupremeCourt will be biased towards Hindus.Hindus will die and will not get justice
— Rishi Bhatnagar (@RishiBhatnagr) July 1, 2022
So, he advised youth to become a militant to combat Islamic terror#BlackDayForIndianJudiciary#ProphetMuhammad नूपुर शर्मा pic.twitter.com/COdDpFavQv
एक यूजर ने ट्वीट किया कि लोग जितना नूपुर शर्मा के बयान से नाराज़ हैं, उससे कई गुना नाराजगी भाजपा के इस फैसले से है।
What India sees & hears, judges don't.
— DoubleTalk (@shashi_talk) July 1, 2022
Everyone heard Akbaruddin Owaisi dare the Police, the judge didn't; all saw & heard Tasleem Rehmani - "नूपुर शर्मा" debate, "Justice Kant" heard Nupur only.
Should "नूपुर शर्मा" apologize? Really? #SupremeCourtOfIndia ? #SupremeCourtpic.twitter.com/YSDSE0tIpb
शर्मा ने अपनी कमेंट वापस ले ली है और माफी मांगते हुए कहा है, "... मैंने गुस्से में कुछ बातें कही। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं अगर उन्होंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है"
#SupremeCourtIsCompromised
— Pawan (@Pawan23204902) July 1, 2022
The Supreme Court also refused to support #NupurSharama . Justice Kant Said sorry I am having wife child.🙏"सुप्रीम कोर्ट" #NupurSharmaControversy
but I Support "नूपुर शर्मा"👍I am with True.#ProphetMuhammadpic.twitter.com/WxITmYbiWC
इस समय सारे इस्लामिक राष्ट्र भारत के खिलाफ है। जिसे भारत का आंतरिक मामला माना जा रहा था, वह एक बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय तमाशा बन गया है। हमारे नेता अब स्थिति को शांत करने के लिए जवाब ढूंढ रहे हैं। नुपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग राज्य पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की हैं। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
Where are People saying, "I'm Indian, I'm Ashamed"? Why are the silent on #KanhaiyaLal Murder and #NupurSharma getting r@pe threats ?#NupurSharmaControversy#NupurSharma#JusticeForKanhaiyaLal#SupremeCourtIsCompromised#SupremeCourtOfIndiahttps://t.co/Dx4xRXwPfc
— News Track (@newstracklive) July 1, 2022
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us