Advertisment

Who Is Priya Singh Meghwal? राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर ने जीता गोल्ड

प्रिया ने थाईलैंड में आयोजित 39 अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड जीता। आइए आज के इस महिला प्रेरक टॉप स्टोरीज ब्लॉग में जानते हैं कौन है प्रिया सिंह मेघवाल-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Priya Singh Meghwal

Priya Singh Meghwal

Priya Singh Meghwal: प्रिया सिंह मेघवाल राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर और दो बच्चों की मां ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। प्रिया ने थाईलैंड में आयोजित 39 अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में गोल्ड जीता।

Advertisment

प्रिया सिंह मेघवाल ने स्वर्ण पदक जीता और फिर ANI से एक इंटरव्यू में कहा “मैं बहुत खुश हूं मैंने अपने देश के लिए थोड़ा योगदान दिया है। मैंने एक स्वर्ण पदक और साथ ही एक प्री कार्ड भी जीता है।”

Who Is Priya Singh Meghwal? Rajasthan’s First Female Bodybuilder Wins Gold

  • प्रिया सिंह मेघवाल राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली है। यह पेशे से एक बॉडीबिल्डर है। उन्होंने कहा रूढ़िवादी गांव में जहां दुल्हनों को जीवन भर अपने ससुर के सामने बुर्का पहनना पड़ता है।
  • प्रिया ने बताया कि उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि जब "मैं मंच पर प्रदर्शन कर रही होती हूं तुम लोग मेरे खेल पोशाक को देखकर ताना मारते हैं"
  • बॉडीबिल्डर प्रिया ने कहा कि वह भी बुर्का पहनने की परंपरा का पालन कर रही है लेकिन खेल के दौरान उन्हें स्पोर्ट्स आउटफिट पहनना पड़ता है।
  • प्रिया सिंह ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी बेटी का हाथ है। पसिंह ने कहा “अगर मुझे बेटी का आशीर्वाद नहीं मिला होता तो मैं आज शायद यहां नहीं होती। बेटी मेरी सभी जरूरतों का ख्याल रखा मेरी सफलता के पीछे मेरी बेटी कहां थे।”
  • गोल्ड जीतने के बाद प्रिया का कहना है कि अब उनका लक्ष्य 2024 में ओलंपिक में भाग लेना है जो कि पैरिस फ्रांस में आयोजित किया जाएगा।
  • प्रिया सिंह मेघवाल तीन बार मिस राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियन रह चुकी है उनने लगातार तीन साल 2018, 2019 और 2020 में जीत हासिल की।
  • Bodybuilder प्रिया ने राजस्थान सरकार द्वारा एथलीटों के लिए समर्थन की कमी के बारे में बात की “अगर सरकार उन्हें समर्थन नहीं देती तो भी प्रतिस्पर्धा में जारी रखेंगी ”
  • जब प्रिया से पूछा गया कि बॉडी बिल्डिंग में कैसे उनको दिलचस्पी आई तो प्रिया ने कहा जब वह जिम में काम करती थी तब से।
  • प्रिया सिंह मेघवाल ने कहा वह रराष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेल चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार सम्मानित हो चुकी हैं।
Priya Singh Meghwal First Female Bodybuilder Wins Gold Bodybuilder
Advertisment