TV Serial Madam Sir: इंस्पेक्टर करिश्मा का मां के लिए प्यार देख फैंस हुए खुश

author-image
New Update

TV सीरियल मैडम सर कुछ वक्त से टीआरपी की लिस्ट में काफी ऊपर आ रहा है। यह धारावाहिक महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी कर रहा है। इस धारावाहिक की मुख्य किरदार 3 महिलाएं हैं जो पुलिस में है। प्रेरणादायक होने के साथ-साथ यह एक कॉमेडी टीवी सीरियल भी है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किए रहता है।

ट्विटर पर करिश्मा सिंह के फैंस कर रहे हैं गर्व

Advertisment

मैडम सर के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि किस तरह इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह अपने गुस्से और ईगो को साइड में रख कर अपनी मां को अपना लेती है। वह अपनी मां से अपने प्यार का इजहार दो शब्द कहकर करती है जो है hm ammi। इसके बाद दोनों मां बेटी एक दूसरे से गले लग कर कुछ वक्त तक अपनी खुशी को सेलिब्रेट करते हैं।

इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह के नारियल जैसे स्वभाव के कारण लाखों लोग उनके फैंस है। एक तरफ करिश्मा सिंह जांबाज, निडर और एक हिम्मतवाली ऑफिसर हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह बहुत ही सेंटीमेंटल भी है। लेकिन वह हमेशा अपने इस रूप को छुपाने की कोशिश करती हैं। आखिरकार इस बंधन को तोड़ते हुए लेटेस्ट एपिसोड में करिश्मा सिंह ने अपनी मां को माफ कर ही दिया और उनसे गले लग गई।

Best scene of today episode ❤️the bonding these two share and HM Ammi word for KS🥺❤️❤️KS ek hi toh Dil he kitni Baar jeetogi🔥 that's the reason I am proud of my girl ❤️#MaddamSir#YuktiiKapoor@y_u_k_k_upic.twitter.com/TjeriH7x97

— Proud fans of Yukti And Hiba (@aalu224) July 23, 2022

#Proud of yukti 

Advertisment

ट्विटर पर युक्ति के फैंस उनके स्वभाव और व्यवहार से खुश होकर उनकी सराहना कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यह भी लिखा कि उन्हें युक्ति पर बहुत गर्व है जो मैडम सर में करिश्मा सिंह के किरदार में हैं। युक्ति के एक फैन ने लिखा यह आज के एपिसोड का बेस्ट सीन है। दोनों मां बेटी की बीच की बॉन्डिंग बहुत ही गजब है। उसमें यह भी लिखा कि एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगी। यह सब लिखते हुए आखिर में मैंने लिखा कि उन्हें युक्ति पर इसीलिए बहुत गर्व है।

हर वक्त सख्त और मजाकिया दिखने वाली करिश्मा सिंह और उनकी मां की जोड़ी का लोगों को यह इमोशनल सीन बहुत ही भावुक कर रहा है। करिश्मा सिंह के इस व्यक्तित्व ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। पुलिस स्टेशन से केस समझाने के बाद जब करिश्मा सिंह घर वापस लौटती है और अंदर से अच्छा महसूस ना करने के कारण अपनी मां से गले लग जाती है। यह उन दोनों की बॉन्डिंग है जो लोगों को अभी तक अपना दीवाना बनाए हुए हैं।

entertainment