क्या है PM Mudra Yojana? किस महिला को मिल सकता है लाभ?

Swati Bundela
14 Oct 2022
क्या है PM Mudra Yojana? किस महिला को मिल सकता है लाभ?

भारत सरकार महिलाओं को अपना खुद का व्यवसाय करने को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी स्कीम चलाती है। उनमें से एक स्कीम है 'प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम'। अगर कोई महिला अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो वह बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से मुद्रा लोन ले सकती है। आंकड़ों की मानें तो मुद्रा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वालों में से 68 प्रतिशत महिलाएं हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को महिला उद्यमी योजना भी कहा जाता है। इस योजना के तहत वह महिलाएं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है वह 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकती हैं। इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत खुद का व्यापार शुरू करने, विनिर्माण, सेवा क्षेत्रों और कृषि कार्य संबंधित जैसे कि मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन लिया जा सकता है। इस लोन के अंतर्गत ब्याज दर कम रखी जाती है लेकिन आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार ब्याज दर कितना रखना है यह खुद ब्याज देने वाले संस्थान ही तय करते हैं।

योजना के तहत लोन के प्रकार

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रूपये का लोन तीन प्रकार से दिया जाता हैं। यह तीन प्रकार है - शिशु, किशोर और तरुण। शिशु लोन के अंतर्गत 50 हज़ार तक का लोन दिया जाता है। वही किशोर लोन के अंतर्गत 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन तरुण लोन के अंतर्गत मिलता है।

किस महिला को मिल सकता है लाभ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए महिलाओं को निम्न पात्रता को पूरा करना होता है।

1. इस लोन को प्राप्त करने के लिए महिलाओं की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. कोई भी महिला जो अपना नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है या उसका विस्तार करना चाहती है वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकती है।

3. सिलाई, ब्यूटी पार्लर, सर्विसिंग सेंटर, ऑटो रिपेयरिंग आदि व अन्य सेवाओं को शुरू करने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

4. किसी प्रकार का उत्पादन और विनिर्माण शुरू करने वाली महिलाएं भी मुद्रा योजना का लाभ उठा सकती हैं।

5. किसी भी व्यवसाय में अगर कोई महिला 50% या ज्यादा की हकदार है तो वह भी मुद्रा लोन ले सकती है।

6. इस योजना के अंतर्गत अगर एक महिला बिजनेस लोन लेना चाहती है, तो उन्हें पहले से अपना बिजनेस प्लान लिखित में देना आवश्यक है।

अगला आर्टिकल