Right Time To Give Sexual Consent: इन परिस्थितियों में कभी ना दे सहमति

author-image
New Update

ज्यादातर महिलाएं जो सेक्शुअल कंसेंट का मतलब समझती है कंफ्यूज रहती है। उन्हें समझ नहीं आता कि किन परिस्थितियों में उन्हें अपनी सहमति देनी चाहिए और किन में नहीं? आपकी इस परेशानी को हमें इस ब्लॉग में दूर कर देंगे। हम आपको बताएंगे कि कब सहमति देना या ना देना सही होता है।

इन परिस्थितियों में ना दे सहमति -

1. पहले सेक्स कर चुके हैं तो न क्यों?

Advertisment

अगर आपने पहले किसी के साथ सेक्स किया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपको हर बार सेक्स करना पड़ेगा। यह जरूरी नहीं है कि आप हर उस व्यक्ति के साथ सेक्स करें जिसके साथ आप रिलेशनशिप में है। आप सेक्स केवल तब ही करें जब आप खुद चाहते हो।

2. किसी को खुश करने के लिए न करें सेक्स

आप सेक्स के लिए सहमति सिर्फ इस वजह से ना दें कि आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं। या फिर आप उसके साथ अपने किसी झगड़े को निपपाने के लिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें। 

3. शादी की रात

ज्यादातर पार्टनर चाहते हैं कि वह अपनी शादी की पहली रात को ही सेक्स करें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप ऐसा करने के लिए बाध्य है। आप शादी की पहली रात को सेक्स केवल तभी करें जब आप खुद चाहते हो। आप अपना पूरा समय लीजिए जितना भी आपको चाहिए हो।

4. दूर का सफर तय किया है

Advertisment

आप केवल इस वजह से सेक्स बिल्कुल मत कीजिए कि आपका पार्टनर आपसे मिलने के लिए बहुत दूर से आया है। या फिर हो सकता है कि उसने आप की ड्राइंग और खाने के पैसे दिए हो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपकी कंसेंट बिकाऊ हो गई।

कब देनी चाहिए सेक्शुअल कंसेंट?

1. जब आप sure हो

अगर आप किसी भी सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए sure नहीं है तो आधी हां के बजाय ना कहना ही बेहतर है। अगर आप सुविधाजनक महसूस नहीं कर रहे हैं तो हां ना कहें। आप पूरा समय ले और इसके बारे में सोचें। जरूरत पड़ने पर आप अपने दोस्तों से भी बात कर सकते हैं। जब आप पूरी तरह तैयार हो जाए तब ही हां कहें।

2. जब आप कम्फर्ट महसूस करें

आप अपनी सहमति केवल तभी दें जब आप अपने पार्टनर के साथ कंफर्ट महसूस करें। अगर आप चिंता में हैं, घबराए हुए हैं या खुश नहीं हैं तो कभी भी इसके लिए हां ना बोलें। कंफर्ट के बिना कोई रिलेशनशिप नहीं चलती।

3. जब कोई प्रेशर ना हो

Advertisment

अगर आप किसी भी तरह के प्रेशर में है तो कभी भी अपनी सहमति न दें। इस प्रेशर की वजह को ढूंढे और इसे दूर करें। प्रेशर में आकर कंसेंट देना बिल्कुल गलत है। इसलिए जब आप प्रेशर से फ्री हो तभी अपनी सहमति दें।

सेक्शुअल कंसेंट