Advertisment

5 Skills To Learn For Career: इन 5 स्किल्स को सीखकर बनाएं अपना करियर

author-image
New Update

किसी भी नौकरी या बिजनेस के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि हमारे अंदर स्किल्स हो। आज की सबसे बड़ी जरूरत यही है। जिन लोगों के पास स्किल्स नहीं होती है वह अपना करियर ज्यादा ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा पाते। इंसान में जितनी ज्यादा स्किल्स होंगी उसे लोगों द्वारा उतना ही महत्व दिया जाएगा।

Advertisment

लेकिन वक्त के साथ चीजें बदल चुकी हैं। अब करियर बनाने के लिए पहले वाली स्किल्स नहीं बल्कि कुछ दूसरी नई स्किल्स आनी चाहिए। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही 5 स्किल्स जो आपको अपने अच्छे और शानदार करियर के लिए सीखनी चाहिए।

करियर के लिए स्किल्स -

1. विदेशी भाषा

Advertisment

जैसे जैसे व्यापार और बिजनेस का वैश्वीकरण हो रहा है, लोग विश्व के एक कोने से दूसरे कोने में पलायन कर रहे हैं। अनेकों तरह की संस्कृतियों और लोगों का मिलाप हो रहा है। लोग एक जगह से दूसरी जगह पर काम करने के लिए जाते हैं। ऐसे में विदेशी भाषा का आना बहुत जरूरी है। विदेशी भाषा आपको नौकरी भी दिलवा सकती है।

कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरियां देती हैं जो एक भाषा को समझकर उसे दूसरी भाषा में समझा सके। जो लोग फर्राटे से विदेशी भाषाओं में बात कर पाते हैं उनकी मांग बहुत ज्यादा है खासतौर पर चाइनीस, स्पेनिश, फ्रेंच, आदि।

2. Public speaking

Advertisment

पब्लिक स्पीकिंग का मतलब होता है बहुत सारे लोगों के सामने अपने विचारों को प्रकट करना और उन्हें समझाना। किसी भी प्रोफेशनल काम को करने के लिए आपको लोगों के सामने बिना घबराए खुद को अच्छे से एक्सप्रेस करना आना चाहिए। इस कौशल की मांग तो अब विश्व के हर क्षेत्र में है। आप अपनी पब्लिक स्पीकिंग स्किल जितना सुधार सकते हैं उतना सुधारिए।

3. सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग

आज के दौर में सोशल मीडिया किसी भी बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का बहुत ही अच्छा जरिया है। टीवी ऐड और प्रोमोशन जैसे माध्यमों के जरिए सोशल मीडिया पर किसी भी प्रोडक्ट को भारी मात्रा में बेचा जा सकता है। लेकिन इस काम के लिए आपको सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग जरूर आनी चाहिए।

Advertisment

4. Web development

वेब डेवलपमेंट करने के लिए आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी होती है। यह लैंग्वेज अलग-अलग तरह के ऐप और सॉफ्टवेयर बनाने के काम आती है। तकनीक के इस दौर में इस कौशल की मांग बहुत ही ज्यादा है।

5. लीडरशिप

Advertisment

लीडरशिप किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर लीडरशिप अच्छी होती है तो लोग अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेते हैं। किसी एक समुदाय को एक साथ लीड करना और उन्हें सिखाना कोई छोटी बात नहीं है। एक अच्छा लीडर प्रेरणा देता है, प्रोत्साहन देता है और सशक्त करता है।

करियर के लिए स्किल्स
Advertisment