त्योहारों का सीजन आ गया है और इसका मतलब है कि अभी सफाई, शॉपिंग और छुट्टियों का सीजन है। दिवाली में आपके पास काफी समय होता है क्योंकि आपके पास भरपूर छुट्टियां होती है और साथ ही अगर आप इस समय अपनी फैमिली के साथ है तो यह समय आपके लिए और भी बेहतर बन सकता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं यह बिंज वॉच लिस्ट जो आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं।
Festive Binge Watch: दिवाली की छुट्टियों के लिए बिंज वॉच इंडियन सीरिज
1. गुल्लक
गुल्लक सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली पर बनी है। इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और हर एक सीजन में 5 एपिसोड है। यह सीरीज आपको सोनी लिव पर देखने को मिलेगी। यह सीरिज मिश्रा परिवार के स्ट्रगल पर बनी कहानी है। इस सीरीज में आपको एक मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी देखने को मिलती है। इसके जरिए आप उनकी छोटी-छोटी खुशियां, उनकी तकलीफें, उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव आप करीब से महसूस करते हैं।
2. घर वापसी
यह सीरीज आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। यह सीरीज का पहला सीजन है जिसमें 6 एपिसोड है। कहानी दिवेदी फैमिली के बड़े बेटे शेखर पर बनी है जो शहर में एक बड़ी नौकरी करता है लेकिन जब उसकी नौकरी छूट जाती है तो वह अपने घर वालों को बिना बताए इंदौर अपने घर वापस आ जाता है। कहानी शेखर को खुद को पहचानने की और एक फैमिली के सपोर्ट को समझने की श्रंखला पर बनी है।
3. पंचायत
यह सीरिज आपको अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी और इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। यह फिल्म इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले लड़के, अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है। अभिषेक अपनी क्वालीफिकेशंस के मुताबिक जाॅब ना मिलने के डर से उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने लगता है। शुरू शुरू में वह गांव की जिंदगी से बिल्कुल अनजान होता है लेकिन धीरे-धीरे वह गांव और वहां रहने वाले लोगों को समझने लगता है। यह सीरीज इसी प्रोसेस में अभिषेक के द्वारा लिए गए फैसलों और उतार-चढ़ाव की कहानी है।
4. मेड इन हेवन
यह सीरीज आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं। यह कहानी दो दोस्तों के द्वारा शुरू किए गए एक मैरिज प्लानिंग एजेंसी पर बेस्ड है। यह एजेंसी दिल्ली की बड़ी-बड़ी शादियां करवाती है। इन दोनों दोस्तो को यह शादियां अरेंज करवाने के दौरान बड़े और अमीर लोगों के डार्क सिक्रेट्स का पता लगता है। साथ ही वह दोनों अपनी निजी जिंदगी में चल रही दिक्कतों का भी सामना करते हैं।
5. मॉडर्न लव मुंबई
यह कहानी अमेरिकी सीरीज मॉडर्न लव पर बेस्ड है। इस सीरीज में 6 एपिसोड है। हर एक एपिसोड मुंबई जैसे बड़े शहर में अलग-अलग तरीके से लव को डिस्कवर करता है। हर एक एपिसोड अलग-अलग तरह का प्यार दर्शाता है जैसे कि सेल्फ लव, ओल्ड ऐज लव, मॉडर्न लव, होमोसेक्सुअल लव, ओल्ड फैशन लव और लॉस्ट लव। यह सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम पर देखने को मिलेगी।