Advertisment

Relationship Tips: यह संकेत जो बताते हैं कि अब खत्म कर देना चाहिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

टॉप-विडियोज़: लॉन्ग डिस्टेंस में एक दूसरे को समझने से लेकर रिश्ते में हर छोटी से छोटी चीजों का खास ध्यान रखना होता है, क्योंकि इस रिश्ते को सफल बनाने में बहुत ही धैर्य और समझ की जरूरत होती है।

author-image
Ruma Singh
New Update

Red Flags In Long Distance Relationship: किसी भी अन्य रिलेशनशिप की तुलना में लॉन्ग डिस्टेंस में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि, इसके कुछ फायदे भी होते हैं, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस में एक दूसरे को समझने से लेकर रिश्ते में हर छोटी से छोटी चीजों का खास ध्यान रखना होता है, क्योंकि इस रिश्ते को सफल बनाने में बहुत ही धैर्य और समझ की जरूरत होती है। यदि आपको अपने रिश्ते में रेड फ्लैग दिखने शुरू हो गए हैं, तो ऐसे में सावधान होने की जरूरत है।

Advertisment

यह संकेत जो बताते हैं कि खत्म कर देना चाहिए अब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

  • आप इस रिश्ते में दो महीने से रह रहे हो या कई सालों से, लेकिन आपको अपने पार्टनर के बारे में सब कुछ मालूम होना जरूरी है। उसके व्यक्तित्व से लेकर हर चीज तक। यदि आपको महसूस हो रहा हैं कि आपका पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा। यानि आपका पार्टनर का व्यवहार आपके प्रति बदल चुका है, आपसे दूर रहने लगा हैं या आपके साथ अपनी बातें शेयर नहीं करता तो यह रेड फ्लैग का संकेत हो सकता है।
  • रिश्तो में समय का देना बेहद जरूरी होता है। यदि रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति समय ही ना रहें तो उस रिश्ते का कोई अर्थ नहीं होता, लेकिन सच में आपका पार्टनर किसी कारणवश अपने जीवन में व्यस्त हैं तो यह स्थिति अंडरस्टैंडेबल है, लेकिन बार-बार आपका पार्टनर आपको वक्त नहीं दे रहा तो ऐसे में यह रेड फ्लैड का संकेत हो सकता है।
  • रिश्ते में पोसेसिव होना जरूरी है, लेकिन यदि आपका पार्टनर आपको हर वक्त मैसेज और कॉल कर रहा है और आपके हर कार्य में रोक-टोक कर रहा तो यह रेड फ्लैग संकेत हो सकता है, क्योंकि हेल्दी रिलेशनशिप विश्वास पर बनते हैं
  • अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं, तो आपको अपने पार्टनर के करीबी दोस्तों के बारे में मालूम होना चाहिए, लेकिन यदि आपको अपने पार्टनर के किसी भी दोस्त के बारे में नहीं पता तो यह तय है कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है, क्योंकि ऐसा हो नहीं सकता कि कोई दोस्त ना हो।
  • अगर आपका पार्टनर आपको अपने फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं कर रहा या फिर आपको लेकर भविष्य के लिए गंभीर नहीं है, तो यह बहुत बड़ा रेड फ्लैग का संकेत हो सकता है, क्योंकि यदि आप उसके लिए महत्वपूर्ण होते तो आपको अपने फ्यूचर प्लान में जरूर शामिल करता। 
  • रिलेशनशिप में पार्टनर की खुशी भी अपनी होती है, लेकिन यदि आपका पार्टनर आपके खुशी से खुश नहीं हो रहा। आपके साथ उसे सेलिब्रेट नहीं कर रहा, तो यह हेल्दी रिलेशनशिप नहीं हो सकता, क्योंकि हेल्दी रिलेशनशिप में एक दूसरे की खुशी काफी महत्व रखती है।
long distance relationships relationship Red Flags Red Flags In Friendship Long Distance
Advertisment