Advertisment

Never Do With Vagina: चीजें जो आपको वजाइना के साथ कभी नहीं करनी चाहिए

टॉप-विडियोज़: महिलाओं में अक्सर वजाइना को लेकर कई प्रकार की समस्याएं होती हैं। महिलाओं में वजाइना को लेकर कई सवाल होते हैं और उसके वे कई तरह के उपाय करती हैं। आइये इस हैल्थ ब्लॉग में जानते हैं कि महिलाओं को अपनी वजाइना के साथ क्या नही करना चाहिए।

author-image
Priya Singh
New Update
Never Do With Vagina(Prabhat Khabar).

Things You Should Never Do With Your Vagina (Image Credit - Prabhat Khabar)

Never Do With Vagina: महिलाओं की वजाइना बहुत ही सेंसिटिव पार्ट होता है। महिलाओं को अपनी वजाइना का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। वजाइना में वजाइना से आने वाली अलग-अलग प्रकार की स्मेल और कई अन्य समस्याएं होती हैं ऐसे महिलाओं के कई सवाल होते हैं कि जैसे मेरी अंडरवियर बहुत ज्यादा वेट है और इतने वजाइनल फ्लूइड के लिए क्या करूं? या फिर मेरी वजाइना से स्मेल आ रही है, क्या सबकी वजाइना से ऐसी ही स्मेल होती है क्या? आदि। महिलाओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे ऐसे तमाम सवालों के जवाब ढूंढने में लग जाती हैं। कुछ महिलाएं ऐसा सोचती हैं कि मुझे फ़ूल जैसी स्मेल चाहिए वजाइना से। लेकिन अगर आप ये सब बोलते हैं तो आप एक दम बेवकूफी वाली बातें करती हैं।

Advertisment

आइये जानते हैं कि आपकी वजाइना के बारे में आपको कितना नॉलेज है

महिलाओं की वजाइना उनकी बॉडी का ऐसा पार्ट है जो बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होता है इसके साथ कुछ भी उल्टा सीधा करने से बचना चाहिए और अगर आप इसके साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करते हैं तो आपके वजाइना का पीएच लेवल डिसट्रप्ट हो सकता है और आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसे कॉमन फैक्टर्स भी होते हैं जो आपकी वजाइनल हेल्थ को हार्म कर सकते हैं। तो आइए कुछ इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स डिस्कस करते हैं जो हम अक्सर ध्यान नहीं देते हैं।

जानिए वजाइना के साथ क्या नही करना चाहिए 

Advertisment

1. वाइप्स का इस्तेमाल न करें  

महिलाओं को अपनी वजाइनल एरिया को क्लीन करने के लिए कभी भी वेट वाइप्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह उनकी वजाइनल हेल्थ के लिए ज्यादा हेल्दी नही होता है और नुकसान पहुंचा सकता है। 

2. हेयर रिमूवल क्रीम का यूज का ना करें 

Advertisment

ऐसे हेयर रिमूवल क्रीम्स को इस्तेमाल करना बंद कर दें जो स्पेसिफिकली वजाइना के लिए न बनाए गए हों, क्योंकि वो बहुत स्ट्रांग सब्सटेंसेस से बनी होती हैं और आपके जेनिटल्स की स्किन आपकी बॉडी की बाकी स्किन से पतली होती है और वो बहुत जल्दी चीज़ों को अपनी ब्लडस्ट्रीम में अब्जॉर्ब कर लेती हैं, इससे आपको कैमिकल बर्न्स भी हो सकते हैं।

3. वजाइना पर परफ्यूम का इस्तेमाल ना करें 

आपको अपने वजाइना को किसी भी परफ्यूम प्रोडक्ट से क्लीन नहीं करना चाहिए। आपकी वजाइना सेल्फ क्लीन होती है। कोई भी मॉश्चराइजर लगाने की ज़रूरत नहीं है इससे आपको इन्फेक्शन हो सकता है।

Advertisment

4. वजाइना की ज्यादा साफ़-सफाई से बचना चाहिए 

वजाइना को बहुत ज्यादा क्लीन करना, वजाइनल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए अपनी वजाइना को कम से कम साफ़ करें और ज्यादा सफाई करना अवॉयड करें।

5. पीरियड्स में पैड टाइम से बदलें 

Advertisment

जब आप पीरियड्स में हों तो पैड को हर 4-5 घंटे में चेंज करें। इससे आपकी वजाइना की नेचुरल ओडर बनी रहती है और आपको किसी प्रकार का इन्फेक्शन भी नही होता है। 

6. टॉवेल से रगड़ने से बचें 

वजाइनल एरिया को क्लीन करते टाइम अपने टॉवल को बहुत ज्यादा रब मत करिए। क्योंकि ऐसा करने से आपकी वजाइना में जलन या खुजली की समस्या हो सकती है। 

Advertisment

7. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई क्रीम ना उपयोग करें

जब तक आपको गायनोकॉलजिस्ट ने एडवाइस ना किया हो तब तक एंटीसेप्टिक क्रीम्स या जेल्स बिल्कुल भी नहीं लगाने चाहिए। आपको जब भी ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल करना हो तो अपने डॉक्टर से एक बार कंसर्न जरुर करें। 

8. वजाइना में होने वाले फ्लूड्स के परेशान ना हों

Advertisment

वजाइनल एरिया में फ्लूड्स से बिल्कुल भी इंबैरेस मत हों। यह नेचुरल प्रक्रिया है इससे आपको अपने आप का ध्यान रखना आवश्यक है और याद रखिये कि वजाइना में ऐसी चीजें होना एक आम बात है। 

vagina वजाइना Never Do सेंसिटिव पार्ट
Advertisment