Advertisment

पिता की मौत के बाद मां के लिए संघर्ष करता रहा अंबाला का बेटा

अंबाला के रिषभ ने पिता की मौत के बाद मां की मदद के लिए अखबार बांटना शुरू किया। उसने अपनी मेहनत से मां को वाशिंग मशीन गिफ्ट की। जानिए उसकी संघर्ष की कहानी।

author-image
Vaishali Garg
New Update

पिता की मौत के बाद मां के लिए संघर्ष करता रहा अंबाला का बेटा

Advertisment

अंबाला के रहने वाले रिषभ की जिंदगी 10 साल की उम्र में ही बदल गई जब उनके पिता का निधन हो गया। मां की मेहनत देखकर प्रेरित होकर रिषभ ने जिंदगी की जंग लड़नी शुरू कर दी। घर के कामों में मां की मदद करने के लिए उसने गर्मी की छुट्टियों में अखबार बांटने का काम शुरू किया। बीमारी हो या साइकिल खराब, रिषभ ने कभी हार नहीं मानी।

पिता की मौत के बाद मां के लिए संघर्ष करता रहा अंबाला का बेटा

मां के सपनों को पूरा करने का वादा

Advertisment

‘SheThePeople’ से बात करते हुए रिषभ ने बताया कि वह होटल मैनेजमेंट करना चाहता है ताकि अपनी मां के सपने पूरे कर सके। उसने बताया, “मैं अपनी मां और छोटे भाई के साथ अंबाला में रहता हूं। पापा के जाने के बाद से मां ने ही हम दोनों की परवरिश की है। उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा। एक दिन जब मैंने उन्हें कपड़े धोते देखा तो मुझे लगा कि मुझे उन्हें वाशिंग मशीन गिफ्ट करनी है। मैंने ये सपना पूरा करने के लिए पैसे कमाने का फैसला किया।”

गर्मियों की छुट्टियों में रिषभ ने अखबार बांटने का काम शुरू किया। शुरुआत में तो डर लगा लेकिन उसने कोशिश की और काम करना शुरू कर दिया। बीमार पड़ने से लेकर साइकिल खराब होने तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उसने हार नहीं मानी। मां ने उसे कई बार काम छोड़ने को कहा लेकिन उसने नहीं छोड़ा। इसके बजाय उसने वीडियो बनाना शुरू किया जिसमें उसने 30 दिनों में मां को वाशिंग मशीन गिफ्ट करने की चुनौती ली।

सोशल मीडिया पर उसे काफी प्यार और मदद मिली। कई लोगों ने उसे आर्थिक मदद भी की। 50 दिनों बाद उसने मां को पसंद की वाशिंग मशीन गिफ्ट की। मां की खुशी देखकर उसे लगा कि उसकी सारी मेहनत सार्थक हो गई। स्कूल में उसे ‘अखबार वाला’ कहकर बुलाया जाता है लेकिन टीचर हमेशा उसका साथ देते हैं।

Advertisment

रिषभ का सपना होटल मैनेजमेंट करना और अपना होटल खोलना है। वो अपनी मां की हर इच्छा पूरी करना चाहता है। उसकी जिंदगी उसकी मां के लिए समर्पित है।

संघर्ष से सफलता की कहानी

रिषभ की कहानी हमें बताती है कि हिम्मत और लगन से कोई भी मुश्किल काम किया जा सकता है। उसने छोटी उम्र में ही जिंदगी की कड़वी सच्चाई को समझ लिया और अपनी मां के लिए लड़ना शुरू कर दिया। उसकी कहानी एक प्रेरणा है जो हमें बताती है कि अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए मेहनत करनी होगी।

Advertisment

रिषभ की कहानी एक ऐसे बेटे की है जिसने अपनी मां के लिए हर मुश्किल का सामना किया। उसकी जिंदगी की लड़ाई और उसकी मां के लिए प्यार एक मिसाल है। हमें भी ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

Advertisment