Advertisment

Basics Of Sexting: अगर मेरी तस्वीरें लीक हो गईं तो क्या होगा?

टॉप-विडियोज़/ओपिनियन: अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और आप दोनों कुछ सेक्सी फोटोज़ या वीडियोज शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको डर है कि कहीं ऐसा न हो कि आपकी फोटोज़ और वीडियोज लीक हो जाएं। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Basics Of Sexting(Spunout)

What If My Photos Get Leaked Some Basics Of Safe Sexting (Image Credit - Spunout)

What If My Photos Get Leaked Some Basics Of Sexting: अक्सर जब दो लोग प्यार में पड़ते हैं तो वे एक दूसरे के बातचीत करते हैं और आज के समय में तो चीजों इतनी ज्यादा मॉडर्न हो चुकी हैं कि लड़के लडकियाँ बात करते समय एक दूसरे से ज्यादा ओपन हो जाते हैं और अपनी तस्वीरों तक को साझा सकते हैं। वैसे तो यह नॉर्मली होता है लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और आप दोनों कुछ सेक्सी फोटोज़ या वीडियोज शेयर करना चाहते हैं लेकिन आपको डर है कि कहीं ऐसा न हो कि आपकी फोटोज़ और वीडियोज लीक हो जाएं। या आपको यह भी डर हो सकता है कि कहीं आपकी प्राइवेट फोटोज़ और विडियोज किसी और ने देख ली तो। ये सारी बातें सेक्सटिंग के दौरान मन में आती हैं। तो आइये जानते हैं सेक्सटिंग के कुछ बेसिक्स के बारे में। 

Advertisment

जानिए सेक्सटिंग के दौरान अगर आपको भी फोटोज वीडियोज लीक होने का खतरा है तो क्या करें 

क्या है सेक्सटिंग ?

सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर सेक्सटिंग है क्या? सेक्सटिंग को आप सेक्स और टेक्सटिंग का कॉम्बिनेशन भी कह सकते हैं। बेसिकली यह किसी को सेक्सुअली एक्सप्लीसिट मैसेजेस, फोटोज़ और विडियोज किसी भी डिजिटल डिवाइस से सेंड करने को कहते हैं। यह एक सिंपल सा फ्लर्टिंग वाला टेक्स्ट इमेज या वीडियो मैसेज भी हो सकता है। जो एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को भेजता है। जैसे- हाय, तुमने कपड़ों के नीचे क्या पहना है? या कोई ऐसा मैसेज हो सकता है जैसे- क्या तुम मुझे अपने कपड़ों के नीचे वाले कपड़ों के कुछ पिक्चर्स या विडियोज सेंड करोगे। तो आज कल के रिलेशनशिप्स में ये एकदम आम बात है लेकिन सेफ्टी भी जरूरी है। लोग सेक्सटिंग अपने रिलेशनशिप को थोड़ा स्पाइसी बनाने के लिए करते हैं। लेकिन याद रहे आपको आपकी प्राइवेट फोटोज़ या विडियोज किसी को कुछ भी प्रूव करने के लिए सेंड करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

Advertisment

आइये जानते हैं कि सेफ सेक्सटिंग कैसे करें?

1. गैलरी में कुछ भी न रखें

सबसे पहले तो आप सामने वाले का कॉन्सेंट ले लें टेक्स्ट को सेंड रिसीव या सेव करने के लिए क्योंकि किसी को भी अपने फोन की गैलरी में कोई भी अनवांटेड पिक्चर नहीं चाहिए होती है। तो ज्यादातर पिक्चर्स गैलरी में ना जाने दें।

Advertisment

2. स्लोवली आगे बढ़ें 

धीरे-धीरे ट्राई करें, कोई भी कन्वर्सेशन धीरे-धीरे स्टार्ट करें जिससे आपके पार्टनर को ये पता चल जाए कि आप इसके लिए रेडी हैं। अचानक से कुछ करने के लिए कभी रेडी ना हों।

3. अपने फेस को शो करने से बचें 

Advertisment

सेक्सटिंग में अपना फेस तभी शो करें जब आप पूरी तरह से कंफर्टेबल हों। अगर आपको 1% भी डाउट है या डर है तो आपका फेस कभी भी शो ना करें। क्योंकि ज्यादातर समस्या तब होती है जब कोई  भी फोटो-वीडियो आपके फेस के साथ होती है।

4. कम्फ़र्टेबल हों तभी करें 

सेक्सटिंग कम्प्लीटली आपके कंफर्टजोन पर डिपेंड करता है तो अपना कंफर्ट्जोन ढूंढें और यह सुनिश्चित करें कि आप किसी के प्रेशर में आकर ऐसा नहीं कर रहे हों। आप जब अपने आप में महसूस करने तभी करें वरना इग्नोर करना सीखें। 

Advertisment

5. फ़ोर्स करने से बिलकुल ना करें 

किसी को सेक्सटिंग के लिए फोर्स करना बिल्कुल भी सेक्सी नहीं है। तो अगर कोई सेक्सटिंग करने में कंफर्टेबल नहीं है तो प्लीज़ उसे फोर्स, कन्विंस और मैनिपुलेट करने की कोशिश ना करें, उनकी च्वाइस की हमेशा रिस्पेक्ट करें।

6. अपनी गैलरी और फ़ोन को प्रोटेक्टेड रखें 

Advertisment

आप अपने फोन को स्पेशली गैलरी को पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रखें क्योंकि आप यह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि कोई आपकी या आपके पार्टनर की फोटोज़ देख ले। यह आपके लिए समस्या भी पैदा कर सकता है।

7. सेक्सटिंग के बाद डेटा डिलीट कर दें 

सेक्सटिंग के बाद डेटा को डिलीट करना भी सेफ होता है बहुत सारे ऐसे ऐप्स होते हैं जिनसे आप आसानी से अपना सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करना आपको कहीं न कहीं सेफ्टी देता है।

Advertisment

8. सेक्सटिंग का कोई रूल नहीं होता है 

सेक्सटिंग का कोई भी गोल्डन रूल नहीं है और आप इसे कभी भी रोक सकते हैं सेक्सटिंग के बीच में भी।अगर आप अनकंफर्टेबल फील करते हैं तो या फिर आपको लग रहा है कि बस अब इससे ज्यादा मैं और नहीं कर सकती तो उसे वहीं छोड़ने में कोई बुराई नही है।

9. किस और का भी ट्रस्ट न तोड़ें 

अगर आपको कोई सेक्सटिंग कर रहा है तो आप पर ट्रस्ट करके ही कर रहा होगा तो आप उसका ट्रस्ट न तोड़ें और उनका कोई भी टेक्स्ट किसी को भी फॉरवर्ड ना करें। क्योंकि इससे आगे वाले को भी समस्या हो सकती है और उसका आप पर से ट्रस्ट जा सकता है। याद रखें किसी की पिक्चर्स/विडियोज को उनकी अनुमति के बिना लीक करना एक क्रिमिनल ऑफेंस है और इससे आपको जेल हो सकती है।

10. रिश्ते को ध्यान में रखें 

सेक्सटिंग के साथ रिस्क्स भी जुड़े होते हैं पर अगर आप सेफ सेक्सटिंग कर रहे हैं पूरे प्रॉपर ट्रस्ट कॉन्सेंट और रिस्पेक्ट के साथ तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है एंजॉय करें और अपने रिलेशनशिप को प्लेजरेबल और क्रिएटिव बनाएं।

sexting Basics of sexting
Advertisment